IPL 2025 Final : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 अपने सबसे रोमांचक मुकाम पर पहुंच चुका है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PK) की टीमें आज खिताबी जंग के लिए आमने-सामने होंगी। इस बार आईपीएल प्रेमियों को एक नई टीम आईपीएल विजेता के रूप में मिलेगी। दोनों ही टीमों के पास पहली बार आईपीएल ट्रॉफी उठाने का मौका है, और इसी वजह से मुकाबला ऐतिहासिक होने के साथ-साथ बेहद रोमांचक भी होने जा रहा है।
फाइनल जैसे हाई-प्रेशर मुकाबलों में जीत-हार कुछ खिलाड़ियों की एक खास पारी या जादुई स्पेल पर बहुत कुछ निर्भर होती है। फाइनल मुकाबले में जो अपने गेंद या बल्ले से कमाल करता है वह अपनी पूरी सीरीज के विफलता को चमकदार बना सकता है। उसकी लोकप्रियता का ग्राफ अचानक ही ऊंचाईयों के सारे रिकार्ड तोड़ने लगता है। ऐसे में नजर डालते हैं उन 5 खिलाड़ियों पर, जो इस फाइनल मैच का पासा पलट अपने टीम के पक्ष में मैच का रूख मोड़ने का दमखम रखते हैं।
विराट कोहली किसी भी बड़े मुकाबले में अपनी उपस्थिति से गेम का रुख बदल सकते हैं। 14 मैचों में 614 रन और 8 अर्धशतकों के साथ वह इस सीज़न में शानदार फॉर्म में हैं। उनके बल्ले से एक और बड़ी पारी निकली तो आरसीबी का खिताबी सपना पूरा हो सकता है।
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पूरे सीजन टीम के स्थिर स्तंभ रहे हैं। क्वालीफायर-2 में नाबाद 87 रन की पारी ने उनकी मानसिक दृढ़ता और क्लास को साबित किया। 16 मैचों में 603 रन उनके फॉर्म की गवाही देते हैं।
आईपीएल 2025 के सीजन में अर्शदीप पर ही पंजाब की गेंदबाजी की पूरी जिम्मेदारी रही और उन्होंने इसे बखूबी उठाया भी। 18 विकेट और 8.79 की इकॉनमी के साथ उन्होंने अहम मौकों पर विकेट झटके हैं। खासकर डेथ ओवर्स में उनकी भूमिका निर्णायक हो सकती है।
हालांकि जितेश का पूरा सीजन औसत रहा है, लेकिन एक पारी ने सबको चौंका दिया। लखनऊ के खिलाफ उनकी 85’ रन की आतिशी पारी ने बता दिया कि वह मैच विनर हैं। फाइनल में अगर उनका बल्ला बोला, तो पंजाब को रोकना मुश्किल होगा।
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ जोश हेजलवुड ने इस सीजन में 21 विकेट लेकर खुद को शीर्ष गेंदबाज़ों में शुमार किया है। उनकी सटीक लाइन-लेंथ और दबाव में विकेट लेने की क्षमता, आरसीबी को चैम्पियन बना सकती है।
कुल मिलाकर, यह मुकाबला सिर्फ दो टीमों के बीच नहीं, बल्कि इन स्टार खिलाड़ियों के बीच भी है। छोटे-छोटे पल और बड़ी परफॉर्मेंस तय करेगी कि कौन बनेगा IPL 2025 का विजेता। दर्शकों को एक रोमांचक क्रिकेट दावत की पूरी उम्मीद है।
अन्य प्रमुख खबरें
Buchi Babu Trophy: एशिया कप से पहले गरजा Sarfaraz Khan ने ठोका तूफानी शतक, सिलेक्टर्स की बढ़ी टेंशन
AUS vs SA : t20 के बाद अब मेज़बान टीम की नज़र वनडे सीरीज़ पर, पहला मैच केर्न्स में
AUS vs SA : मैक्सवेल ने की t20 क्रिकेट में इस आस्ट्रेलियाई दिग्गज की बराबरी
Saliya Saman : 373 विकेट और 5, 233 रन बनाने वाले इस श्रीलंकाई खिलाड़ी पर ICC ने लगाया प्रतिबंध
AUS vs SA t20 series : ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका की टीमें खेलेंगी करो या मरो का मुकाबला
कौन है क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की होने वाली बहू सानिया, अरबपति परिवार से रखती हैं ताल्लुक
Suresh Raina: मुश्किल में फंसे क्रिकेट सुरेश रैना, ईडी ने इस मामले में भेजा समन
AUS vs SA : 22 साल की उम्र में डेवाल्ड ब्रेविस ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास