IPL 2025 Final : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 अपने सबसे रोमांचक मुकाम पर पहुंच चुका है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PK) की टीमें आज खिताबी जंग के लिए आमने-सामने होंगी। इस बार आईपीएल प्रेमियों को एक नई टीम आईपीएल विजेता के रूप में मिलेगी। दोनों ही टीमों के पास पहली बार आईपीएल ट्रॉफी उठाने का मौका है, और इसी वजह से मुकाबला ऐतिहासिक होने के साथ-साथ बेहद रोमांचक भी होने जा रहा है।
फाइनल जैसे हाई-प्रेशर मुकाबलों में जीत-हार कुछ खिलाड़ियों की एक खास पारी या जादुई स्पेल पर बहुत कुछ निर्भर होती है। फाइनल मुकाबले में जो अपने गेंद या बल्ले से कमाल करता है वह अपनी पूरी सीरीज के विफलता को चमकदार बना सकता है। उसकी लोकप्रियता का ग्राफ अचानक ही ऊंचाईयों के सारे रिकार्ड तोड़ने लगता है। ऐसे में नजर डालते हैं उन 5 खिलाड़ियों पर, जो इस फाइनल मैच का पासा पलट अपने टीम के पक्ष में मैच का रूख मोड़ने का दमखम रखते हैं।
विराट कोहली किसी भी बड़े मुकाबले में अपनी उपस्थिति से गेम का रुख बदल सकते हैं। 14 मैचों में 614 रन और 8 अर्धशतकों के साथ वह इस सीज़न में शानदार फॉर्म में हैं। उनके बल्ले से एक और बड़ी पारी निकली तो आरसीबी का खिताबी सपना पूरा हो सकता है।
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पूरे सीजन टीम के स्थिर स्तंभ रहे हैं। क्वालीफायर-2 में नाबाद 87 रन की पारी ने उनकी मानसिक दृढ़ता और क्लास को साबित किया। 16 मैचों में 603 रन उनके फॉर्म की गवाही देते हैं।
आईपीएल 2025 के सीजन में अर्शदीप पर ही पंजाब की गेंदबाजी की पूरी जिम्मेदारी रही और उन्होंने इसे बखूबी उठाया भी। 18 विकेट और 8.79 की इकॉनमी के साथ उन्होंने अहम मौकों पर विकेट झटके हैं। खासकर डेथ ओवर्स में उनकी भूमिका निर्णायक हो सकती है।
हालांकि जितेश का पूरा सीजन औसत रहा है, लेकिन एक पारी ने सबको चौंका दिया। लखनऊ के खिलाफ उनकी 85’ रन की आतिशी पारी ने बता दिया कि वह मैच विनर हैं। फाइनल में अगर उनका बल्ला बोला, तो पंजाब को रोकना मुश्किल होगा।
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ जोश हेजलवुड ने इस सीजन में 21 विकेट लेकर खुद को शीर्ष गेंदबाज़ों में शुमार किया है। उनकी सटीक लाइन-लेंथ और दबाव में विकेट लेने की क्षमता, आरसीबी को चैम्पियन बना सकती है।
कुल मिलाकर, यह मुकाबला सिर्फ दो टीमों के बीच नहीं, बल्कि इन स्टार खिलाड़ियों के बीच भी है। छोटे-छोटे पल और बड़ी परफॉर्मेंस तय करेगी कि कौन बनेगा IPL 2025 का विजेता। दर्शकों को एक रोमांचक क्रिकेट दावत की पूरी उम्मीद है।
अन्य प्रमुख खबरें
BBL 2026 : सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से रौंदा, बाबर आजम ने खेली तूफानी पारी
टी20 विश्व कप 2026: ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम घोषित, इंजर्ड सितारों पर भी जताया भरोसा
Sarfaraz Khan: 9 चौके और 14 छक्के...सरफराज खान ने ठोका तूफानी शतक, अर्जुन तेंदुलकर को जमकर धोया
दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास, इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री
Damien Martyn: भारत से 'वर्ल्ड कप' छीनने वाला दिग्गज क्रिकेटर मौत से लड़ रहा जंग, हालत गंभीर
NDW vs SLW : भारत ने 5-0 से किया 'क्लीन स्वीप', पांचवें टी20 में श्रीलंका को 15 रन से हराया
पांचवां टी20 : श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग
Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास
U19 World Cup के लिए भारतीय टीम घोषित, आयुष म्हात्रे बने कमान, वैभव को भी सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी