RCB vs PBKS IPL Final 2025 Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के रूप में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का नया चैंपियन मिल गया है। बेंगलुरु ने मंगलवार को पंजाब किंग्स (PBKS) को महज छह रन से हराकर नई IPL चैंपियन बन गई। इसी के साथ ही स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का सपना 18 साल बाद साकार हो गया। आरसीबी ने चौथी बार फाइनल में प्रवेश किया और पहली बार ट्रॉफी उठाने में सफल रही।
RCB ने खिताबी मुकाबले में अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस हाईवोल्टेज मुकाबले में 20 ओवर में नौ विकेट पर 190 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जबकि पंजाब किंग्स की टीम सात विकेट पर 184 रन बना पाई। वहीं जीत के बाद विराट खुशी से रो पड़े। विराट कोहली ने रात में टीम साथ खूब जश्न मनाया।
191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम को ओपनर प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। हालांकि प्रियांश 24 रन चलते बने। इसके बाद जोश इंग्लिश ने प्रभसिमरन के साथ पारी को आगे बढ़ाया। एक समय पंजाब का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 72 रन था। इसके बाद 26 रनों के अंदर तीन तीन विकेट गिर गए । कप्तान श्रेयस अय्यर सिर्फ एक रन बना सके। जबकि नेहल वढेरा ने 15 और मार्कस स्टाइनिश ने 6 रन पर चलते बने।
हालांकि दूसरे छोर पर शशांक सिंह ने मोर्चा संभाले रखा और टीम को लक्ष्य की ओर ले जाते रहे। आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे और शशांक तमाम कोशिशों के बावजूद 22 रन ही बना सके। इस तरह पंजाब लक्ष्य से 6 रन पीछे रह गया। बेंगलुरु के लिए क्रुणाल पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 17 रन खर्च कर दो अहम विकेट झटके। इससे पहले बेंगलुरु के लिए कोहली ने 43, कप्तान रजत पाटिदार 24, लिविंगस्टन ने 25, जितेश शर्मा ने 24 और मयंक अग्रवाल ने 24 रनों का योगदान किया।
अन्य प्रमुख खबरें
Ashes : उस्मान ख्वाजा ने किया संन्यास का ऐलान, सिडनी में खेलेंगे आखिरी टेस्ट
BBL 2026 : सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से रौंदा, बाबर आजम ने खेली तूफानी पारी
टी20 विश्व कप 2026: ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम घोषित, इंजर्ड सितारों पर भी जताया भरोसा
Sarfaraz Khan: 9 चौके और 14 छक्के...सरफराज खान ने ठोका तूफानी शतक, अर्जुन तेंदुलकर को जमकर धोया
दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास, इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री
Damien Martyn: भारत से 'वर्ल्ड कप' छीनने वाला दिग्गज क्रिकेटर मौत से लड़ रहा जंग, हालत गंभीर
NDW vs SLW : भारत ने 5-0 से किया 'क्लीन स्वीप', पांचवें टी20 में श्रीलंका को 15 रन से हराया
पांचवां टी20 : श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग
Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास