DC vs KKR: सुनील नारायण के आगे दिल्ली कैपिटल्स ने टेके घुटने, 14 रन से जीता कोलकाता

खबर सार : -
DC vs KKR: IPL 2025 के 48वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 14 रन से हरा दिया। इस की जीत के हीरो बने सुनील नारायण ( Sunil Narine) (3/29) और वरुण चक्रवर्ती रहे, जिन्होंने बीच के ओवरों में दिल्ली की बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर र

खबर विस्तार : -

IPL 2025 DC vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने एक बार फिर अपनी फिरकी का लोहा मनवाते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 14 रन से हरा दिया। IPL 2025 के 48वें मैच में कोलकाता की जीत के हीरो बने सुनील नारायण ( Sunil Narine) (3/29) और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakraborty) 2/39, जिन्होंने बीच के ओवरों में दिल्ली की बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी।

IPL 2025 DC vs KKR: कोलकाता ने दिया था 204 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता (Kolkata Knight) की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 204 रन बनाए। रहमानुल्लाह गुरबाज 26 और सुनील नारायण 27 ने तेज शुरुआत दी। इसके बाद अजिंक्य रहाणे 26, अंगकृष रघुवंशी 44 और रिंकू सिंह 36 रन ने उपयोगी योगदान दिया। अंत में आंद्रे रसेल ने 17 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम को 200 के पार पहुंचाया। दिल्ली की ओर से मिशेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल और विप्रज निगम को 2-2 विकेट मिले। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। पहला विकेट मात्र 4 के स्कोर पर गिर गया और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। हालांकि फाफ डु प्लेसिस 62 रन ने संघर्ष जरूर किया, लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों से पूरा सहयोग नहीं मिला। अक्षर पटेल 43 रन और अंत में विप्रज निगम 38 रन ने कुछ उम्मीद जगाई, लेकिन कोलकाता के स्पिन अटैक के सामने दिल्ली की पारी 20 ओवर में 190 रन ही बना पाई । 

IPL 2025 DC vs KKR: दिल्ली की प्लेऑफ की उम्मीदों को लगा झटका

कोलकाता की ओर से सुनील नारायण ने तीन और वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट लिए। जबकि अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा और आंद्रे रसेल को एक-एक सफलता मिली। इस जीत के साथ कोलकाता अंक तालिका में आगे बढ़ गई है, जबकि दिल्ली की प्लेऑफ की उम्मीदें धराशायी हो गई हैं।

अन्य प्रमुख खबरें