IPL 2025 में हो रही 'रनों की बारिश' अब तक ये धुरंधर लगा चुके हॉफ सेंचुरी

Summary : IPL 2025:  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) धमाकेदार आगाज हुआ है। बल्लेबाज गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट रहे हैं। एक-दो मैचों को छोड़कर सभी मैच हाई स्कोरिंग रहे हैं।

IPL 2025:  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) धमाकेदार आगाज हुआ है। बल्लेबाज गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट रहे हैं। एक-दो मैचों को छोड़कर सभी मैच हाई स्कोरिंग रहे हैं। इस टूर्नामेंट में अब तक अलग-अलग टीमों के कुल 15 खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाए हैं। इसमें 8 भारतीय बल्लेबाज हैं, जबकि 7 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं।

टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और संजू सैमसन, गुजरात टाइटन्स के लिए साई सुदर्शन, पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे,  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान आशुतोष शर्मा, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ शामिल हैं। आइए इन खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

इन 15 खिलाड़ियों ने खेली दमदार पारी

राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने पहले मैच में अर्धशतक लगाया। इस टूर्नामेंट में ध्रुव जुरेल ने 2 मैचों में कुल 103 रन बनाए, जिसमें 70 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 97 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपना पहला अर्धशतक भी लगाया। क्विंटन डी कॉक के नाम 2 मैचों में कुल 101 रन हैं।

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में अर्धशतक लगाया। उनका सर्वोच्च स्कोर 97 रन है। राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन ने अर्धशतक लगाया है। उन्होंने 2 मैचों में 79 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 66 रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन ने अपने पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ 75 रनों की शानदार पारी खेली। साई सुदर्शन ने गुजरात टाइटंस की तरफ से पंजाब किंग्स के खिलाफ 74 रनों की शानदार पारी खेली।

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पहले मैच में अपना पहला अर्धशतक बनाया। रहाणे ने दो मैचों में 74 रन बनाए। 56 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनर मिशेल मार्श ने अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 72 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनका सर्वोच्च स्कोर 72 रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्रैविस हेड ने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 67 रनों की पारी खेली। 67 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा।

आशुतोष शर्मा की पारी ने सबको चौंकाया

आशुतोष शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहले मैच में 66 रनों की पारी खेली। उनका सर्वोच्च स्कोर 66 रहा। ओपनर रचिन रवींद्र ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 65 रनों की पारी खेली। उनका सर्वोच्च स्कोर 65 रहा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ओपनर विराट कोहली ने अपने पहले मैच में 59 रनों की पारी खेली है।

फिल साल्ट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 56 रनों की पारी खेली। उच्चतम स्कोर 56 रहा है। गुजरात टाइटंस के लिए पहले मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने 54 रनों की पारी खेली थी। उच्चतम स्कोर 54 रहा। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले मैच में अर्धशतक लगाया। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 53 रनों की पारी खेली।

अन्य प्रमुख खबरें