NDW vs SLW 5th T20I: भारत ने मंगलवार को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए T20I सीरीज के पांचवें मैच में 15 रन से जीत हासिल की। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने तय 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए। भारत ने सिर्फ 5 रन पर शेफाली वर्मा (5) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद डेब्यू कर रही जी कमलिनी (12) आउट हो गईं। स्कोर 77 तक पहुंचने तक भारत ने 5 विकेट खो दिए थे।
यहां से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भारतीय पारी को संभाला और अमनजोत कौर के साथ छठे विकेट के लिए 37 गेंदों में 61 रन जोड़े। अमनजोत 18 गेंदों में 1 छक्के और 1 चौके की मदद से 21 रन बनाकर आउट हो गईं, जबकि हरमनप्रीत कौर ने 43 गेंदों में 1 छक्के और 9 चौकों की मदद से 68 रन बनाए। अरुंधति रेड्डी ने भी नाबाद 27 रन की पारी खेली। विरोधी टीम की ओर से रश्मिका सेवांदी, कविशा दिलहारी और चमारी अथापट्टू ने 2-2 विकेट लिए, जबकि निमाशा मधुशानी ने 1 विकेट लिया।
जवाब में, अच्छी शुरुआत के बावजूद श्रीलंकाई टीम तय ओवरों में 7 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी। श्रीलंका ने 7 रन के स्कोर पर कप्तान चमारी अथापट्टू (2) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद हसिनी परेरा ने इमेशा दुलानी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 56 गेंदों पर 79 रन की पार्टनरशिप की और टीम को 86 रन तक पहुंचाया।
हसिनी 42 गेंदों पर 65 रन बनाकर आउट हुईं, जिसमें 1 छक्का और 8 चौके शामिल थे। दुलानी ने 39 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल थे। रश्मिका सेवंदी ने टीम के खाते में 14 रन का योगदान दिया। कोई और बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई।
भारत के लिए दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, वैष्णवी शर्मा, श्री चरणी और अमनजोत कौर ने 1-1 विकेट लिया। भारत ने सीरीज का पहला मैच 8 विकेट से जीता था और फिर अगले मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया था। इसके बाद टीम इंडिया ने तीसरा मैच 8 विकेट से जीता और फिर अगला मैच 30 रन से जीता।
अन्य प्रमुख खबरें
पांचवां टी20 : श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग
Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास
U19 World Cup के लिए भारतीय टीम घोषित, आयुष म्हात्रे बने कमान, वैभव को भी सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी
IND W vs SL W T20: शैफाली वर्मा का तूफानी अर्धशतक, भारत ने श्रीलंका को हराकर बनाई 3-0 की अजेय बढ़त
Vijay Hazare Trophy 2025: कौन हैं स्वास्तिक सामल ? जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में ठोका दोहरा शतक