INDW vs PAKW Womens World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने रविवार को विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान को 88 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया पॉइंट्स में टॉप पर पहुंच गई है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम की यह विश्व कप में लगातार दूसरी जीत है। जबकि पाकिस्तान को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। कोलंबो में खेल गए इस मुकाबले में भारत ने 50 ओवर में 247 रन बनाए। जवाब में, पाकिस्तान 43 ओवर में केवल 159 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। सिदरा ने पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक 81 रन बनाए। भारत के लिए क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने 3-3 विकेट लिए।
इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवर में 247 रन पर ही ऑलआउट हो गई। हरलीन देओल ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। जबकि स्मृति मंधाना 32, प्रतीक रावल 31 और जेमिमा रोड्रिग्स 32 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से तेज़ गेंदबाज बेग ने चार विकेट लिए, जबकि फ़ातिमा सना को दो विकेट मिले। जवाब में पाकिस्तान 43 ओवर में 159 रन पर आउट हो गया। पाकिस्तान के लिए सिदरा अमीन ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। भारत के लिए क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि स्नेह राणा ने दो विकेट लिए।
महिला वनडे क्रिकेट में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है। इस प्रारूप में यह उनका 12वां मुकाबला था और भारत ने सभी मैच जीते हैं। दोनों टीमें महिला विश्व कप में अपना पांचवां मैच खेल रही थीं और भारत ने ये सभी मैच जीते हैं।
भारत के लिए गेंदबाज़ क्रांति गौड़ ने शानदार प्रदर्शन किया जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 20 रन देकर तीन विकेट लिए। क्रांति ने सदाफ़ शमास (6 रन), आलिया रियाज़ (2 रन) और नतालिया परवेज़ (33 रन) को आउट किया।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh: न्यूजीलैंड के खिलाफ मिशेल मार्श का तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलिया ने जीती टी20 सीरीज
IND vs WI Highlights: भारत ने पारी और 140 रन से जीता अहमदाबाद टेस्ट, जडेजा ने झटके 4 विकेट
ब्यू वेबस्टर टखने की चोट के कारण शेफ़ील्ड शील्ड के शुरुआती मैच से बाहर, आगे की फिटनेस पर नजर
IND vs WI Test Live Score: भारत की पहली पारी 448 रनों पर घोषित, वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत
IND vs WI 1st Test: भारत ने वेस्टइंडीज पर बनाई 286 रनों की बढ़त, राहुल-जुरेल और जडेजा ने जड़े शतक
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स