IND W vs PAK W: भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 88 रनों से धोया, क्रांति-दीप्ति को 3-3 विकेट

खबर सार :-
IND W vs PAK W ODI World Cup 2025: वीमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया है। भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप 2025 के इस मुकाबले में 88 रनों से जीत दर्ज की है।

IND W vs PAK W: भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 88 रनों से धोया, क्रांति-दीप्ति को 3-3 विकेट
खबर विस्तार : -

INDW vs PAKW Womens World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने रविवार को विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान को 88 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया पॉइंट्स में टॉप पर पहुंच गई है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम की यह विश्व कप में लगातार दूसरी जीत है। जबकि पाकिस्तान को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।  कोलंबो में खेल गए इस मुकाबले में भारत ने 50 ओवर में 247 रन बनाए। जवाब में, पाकिस्तान 43 ओवर में केवल 159 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। सिदरा ने पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक 81 रन बनाए। भारत के लिए क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने 3-3 विकेट लिए।

INDW vs PAKW:  भारत ने दिया था 247 रनों का लक्ष्य

इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवर में 247 रन पर ही ऑलआउट हो गई। हरलीन देओल ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। जबकि  स्मृति मंधाना 32, प्रतीक रावल 31 और  जेमिमा रोड्रिग्स 32 रनों का योगदान दिया।  पाकिस्तान की ओर से तेज़ गेंदबाज बेग ने चार विकेट लिए, जबकि फ़ातिमा सना को दो विकेट मिले। जवाब में पाकिस्तान 43 ओवर में 159 रन पर आउट हो गया। पाकिस्तान के लिए सिदरा अमीन ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। भारत के लिए क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि स्नेह राणा ने दो विकेट लिए।

भारत की पाकिस्तान पर लगातार 12वीं जीत

महिला वनडे क्रिकेट में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है। इस प्रारूप में यह उनका 12वां मुकाबला था और भारत ने सभी मैच जीते हैं। दोनों टीमें महिला विश्व कप में अपना पांचवां मैच खेल रही थीं और भारत ने ये सभी मैच जीते हैं।

क्रांति गौड़ बनी प्लेयर ऑफ द मैच

भारत के लिए गेंदबाज़ क्रांति गौड़ ने शानदार प्रदर्शन किया जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 20 रन देकर तीन विकेट लिए। क्रांति ने सदाफ़ शमास (6 रन), आलिया रियाज़ (2 रन) और नतालिया परवेज़ (33 रन) को आउट किया।

अन्य प्रमुख खबरें