INDW vs ENGW: जून-जुलाई में टी20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड जाने वाली भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली चुनी गई भारतीय टीम में शेफाली वर्मा (Shefali Verma) की लंबे समय बाद टी20 टीम में वापसी है। हालांकि उन्हें वनडे टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। भारतीय टीम को 28 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे पर पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं। दौरे का आखिरी मैच 22 जुलाई (तीसरा वनडे) को खेला जाएगा।
शेफाली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अंतिम मैच अक्टूबर 2024 में खेला था। वह लगातार टीम इंडिया में वापसी की तलाश में थीं। उन्होंने WPL 2025 की नौ पारियों में 152.76 की स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए और इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी भी रहीं। शेफाली ने अपना आखिरी टी20 मैच पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल
पहला टी20- 28 जून
दूसरा टी20- 1 जुलाई
तीसरा टी20- 4 जुलाई
चौथा टी20- 9 जुलाई
पांचवां टी20- 12 जुलाई
पहला वनडे- 16 जुलाई
दूसरा वनडे- 19 जुलाई
तीसरा वनडे- 22 जुलाई
भारतीय वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान),हरलीन देयोल, प्रतिका रावल, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर),तेजल हसब्निस, स्नेह राणा, श्री चरणी, दीप्ति शर्मा, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, सयाली सतघरे अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़।
भारतीय टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, क्रांति गौर, सयाली सतघरे अरुंधति रेड्डी।
अन्य प्रमुख खबरें
AUS vs ENG 1st Test : ट्रैविस हेड की पारी ने टेस्ट इतिहास में मचाई सनसनी
Senuran Muthusamy भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं? दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर पर एक विशेष रिपोर्ट
तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से जीती
Aus vs Eng 1st Test: 164 रनों पर ढेर हुए अंग्रेज, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मिला 205 रनों का टारगेट
India vs South Africa 2nd Test : पसलियों की चोट के कारण रबाडा दूसरे टेस्ट से भी बाहर
India vs South Africa 2nd Test : गिल बाहर, ऋषभ पंत संभालेंगे कप्तानी की बागडोर
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित, इस अनुभवनी तेज गेंदबाज की हुई वापसी
AUS vs ENG Ashes 2025: मिचेल स्टार्क ने बरपाया कहर, इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन
Zimbabwe vs Sri Lanka: जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर, श्रीलंका को ढाई महीने में दूसरी बार हराया