INDW vs ENGW: जून-जुलाई में टी20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड जाने वाली भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली चुनी गई भारतीय टीम में शेफाली वर्मा (Shefali Verma) की लंबे समय बाद टी20 टीम में वापसी है। हालांकि उन्हें वनडे टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। भारतीय टीम को 28 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे पर पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं। दौरे का आखिरी मैच 22 जुलाई (तीसरा वनडे) को खेला जाएगा।
शेफाली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अंतिम मैच अक्टूबर 2024 में खेला था। वह लगातार टीम इंडिया में वापसी की तलाश में थीं। उन्होंने WPL 2025 की नौ पारियों में 152.76 की स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए और इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी भी रहीं। शेफाली ने अपना आखिरी टी20 मैच पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल
पहला टी20- 28 जून
दूसरा टी20- 1 जुलाई
तीसरा टी20- 4 जुलाई
चौथा टी20- 9 जुलाई
पांचवां टी20- 12 जुलाई
पहला वनडे- 16 जुलाई
दूसरा वनडे- 19 जुलाई
तीसरा वनडे- 22 जुलाई
भारतीय वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान),हरलीन देयोल, प्रतिका रावल, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर),तेजल हसब्निस, स्नेह राणा, श्री चरणी, दीप्ति शर्मा, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, सयाली सतघरे अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़।
भारतीय टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, क्रांति गौर, सयाली सतघरे अरुंधति रेड्डी।
अन्य प्रमुख खबरें
वैभव सूर्यवंशी का ऐलान...अगले मैच में मरूंगा दोहरा शतक, Dhoni के बर्थडे को यादगार बनाने प्लान
Nathan Lyon Dream : संन्यास से पहले भारत में टेस्ट सीरीज़ जीतना
England Women vs India Women: अंतिम गेंद पर जीता इंग्लैंड, तीसरे T20 में भारत को पांच रन से हराया
Ind vs Eng 2nd Test : सिराज के तूफान में उड़े अग्रेज, भारत को विशाल बढ़त
India vs England: दूसरे टेस्ट में भारत की सधी शुरुआत, यशस्वी जायसवाल ने जड़ा अर्धशतक