INDW vs ENGW: जून-जुलाई में टी20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड जाने वाली भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली चुनी गई भारतीय टीम में शेफाली वर्मा (Shefali Verma) की लंबे समय बाद टी20 टीम में वापसी है। हालांकि उन्हें वनडे टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। भारतीय टीम को 28 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे पर पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं। दौरे का आखिरी मैच 22 जुलाई (तीसरा वनडे) को खेला जाएगा।
शेफाली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अंतिम मैच अक्टूबर 2024 में खेला था। वह लगातार टीम इंडिया में वापसी की तलाश में थीं। उन्होंने WPL 2025 की नौ पारियों में 152.76 की स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए और इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी भी रहीं। शेफाली ने अपना आखिरी टी20 मैच पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल
पहला टी20- 28 जून
दूसरा टी20- 1 जुलाई
तीसरा टी20- 4 जुलाई
चौथा टी20- 9 जुलाई
पांचवां टी20- 12 जुलाई
पहला वनडे- 16 जुलाई
दूसरा वनडे- 19 जुलाई
तीसरा वनडे- 22 जुलाई
भारतीय वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान),हरलीन देयोल, प्रतिका रावल, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर),तेजल हसब्निस, स्नेह राणा, श्री चरणी, दीप्ति शर्मा, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, सयाली सतघरे अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़।
भारतीय टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, क्रांति गौर, सयाली सतघरे अरुंधति रेड्डी।
अन्य प्रमुख खबरें
BCCI and BCB dispute 2026 : टी20 वर्ल्ड कप को लेकर आईसीसी और बीसीबी के बीच मुलाकात तय
ICC Women's T20 Rankings : दीप्ति को पछाड़कर सदरलैंड बनीं टी20 फॉर्मेट की 'नंबर-1' महिला गेंदबाज
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम घोषित, दासुन शनाका को कमान
AUS vs ENG: सिडनी टेस्ट में स्टीव स्मिथ का ऐतिहासिक शतक, ब्रैडमैन और सचिन को भी छोड़ा पीछे
मोहम्मद शमी और उनके भाई को एसआईआर मामले में चुनाव आयोग का नोटिस, 9 से 11 जनवरी के बीच सुनवाई
Brisbane Heat vs Sydney Sixers: रोमांचक मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने ब्रिस्बेन हीट 3 विकेट से हराया
Mustafizur Rahman के बैन पर बढ़ विवाद, बांग्लादेश ने IPL 2026 प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध
Ashes : सिडनी में शतक के साथ रिकी पोंटिंग की बराबरी पर पहुंचे जो रूट
मुस्तफिजुर रहमान को लेकर बढ़ा विवाद, T20 वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत में नहीं खेलेगा बांग्लादेश !