Indian Women vs Australia Women: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार 14 सितंबर 2025 को नई चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा। भारतीय महिला टीम की कमान हरमनप्रीत कौर ने हाथों में है। वहीं टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने इतिहास रच दिया। दरअसल हरमनप्रीत कौर के वनडे करियर का यहां 150वां मैच है।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। प्रतीका रावल और स्मृति मंधाना ने शतकीय सझेदारी की। खबर लिखें जानें तक भारत ने 1 विकेट पर 28 ओवर में 140 रन बना लिए है। टीम की सलामी बल्लेबाज मंधाना 58 रनों बनाकर पवेलियान लौट चुकी है। जबकि प्रतीका (62) और हरलीन देओल 13 रन बनाकर खेल रही है।
बता दें कि इस मैच में उतरे ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौन बड़ी उपलब्धि नाम की कर ली है। हरमनप्रीत कौर के वनडे करियर का यहां 150वां मैच है। इस सूची में पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज का नाम सबसे ऊपर है। उन्होंने भारत के लिए 232 वनडे मैच खेले हैं। इसके बाद पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का नाम दर्ज है। उनके नाम 204 मैच हैं। अब इस लिस्ट में तीसरा नाम हरमनप्रीत कौर का दर्ज हो गया है। हरमनप्रीत कौर ने इस दौरान 37.67 की औसत से 4069 रन बनाए। इसमें सात शतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 171 रन है, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।
हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस सीरीज के ज़रिए अपने पहले आईसीसी खिताब के लिए अपनी दावेदारी मज़बूत करने की कोशिश करेगी। इस सीरीज के बाद, दोनों टीमें भारत और श्रीलंका में होने वाले विश्व कप के लिए अभ्यास मैच खेलेंगी। हरमनप्रीत एंड कंपनी इंग्लैंड के खिलाफ घर से बाहर वनडे और टी20 दोनों में सीमित ओवरों की सीरीज़ जीतने के बाद आत्मविश्वास से भरी होगी। इस बीच, एशेज के बाद लंबे ब्रेक के बाद ऑस्ट्रेलिया महिला टीम भारत के खिलाफ एकजुट होगी।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले महिला वनडे का लाइव टेलीकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग JioHostar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
India Women Playing 11: प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, श्री चरणी, क्रांति गौड़
Australian Women Playing 11: एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वोल, फोएबे लिचफील्ड, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एश्ले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, एनाबेल सदरलैंड, मेगन शट, जॉर्जिया वेयरहैम।
अन्य प्रमुख खबरें
Ind vs Pak : जानिए कैसा रहेगा मौसम, पिच का मिजाज...किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें?
BAN vs SL T20 : श्रीलंका ने एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंदा
IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला, ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Pakistan vs Oman: ओमान को 93 रनों से हराकर Asia Cup 2025 में पाकिस्तान का धमाकेदार आगाज
Asia Cup : एशिया कप में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी संयोजन तलाश रहे पाकिस्तानी कोच
दृष्टिबाधित महिला टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा
IND vs UAE : एशिया कप में टीम इंडिया का तूफानी आगाज, 27 गेंदों पर जीत दर्ज कर रचा इतिहास
Afg vs HK : एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान का धमाकेदार आगाज, हॉन्ग कॉन्ग को 94 रन से धोया
Asia Cup : दुबई में भारत-यूएई का मुकाबला, जानिए पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन !
Asia Cup 2025: भारत-पाक महामुकाबले से पहले इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास
Asia Cup 2025 का आज से आगाज , जानें कब-किस टीम से होगा, ये रहा पूरा शेड्यूल