प्रतिका रावल ने रिहैब पर दिया अपडेट, शुभचिंतकों से मिले संदेशों के लिए जताया आभार

खबर सार :-
भारतीय महिला क्रिकेटर प्रतिका रावल चोट से तेजी से उबर रही हैं। प्रतिका रावल ने शुभचिंतकों से मिले संदेशों के लिए आभार जताया है। अक्टूबर में डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए महिला विश्वकप 2025 के लीग स्टेज मैच के दौरान प्रतिका को दाहिने टखने व घुटने में चोट लग गई थी। जिसके बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं। प्रतिका रावल ने महिला वनडे विश्वकप के 7 मैचों में 51.33 की औसत से 308 रन बनाए थे।

प्रतिका रावल ने रिहैब पर दिया अपडेट, शुभचिंतकों से मिले संदेशों के लिए जताया आभार
खबर विस्तार : -

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर प्रतिका रावल ने अपनी चोट पर अपडेट देते हुए बताया कि वह तेजी से रिकवरी कर रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने शुभचिंतकों से मिले संदेशों के लिए आभार जताया है। अक्टूबर में डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए महिला विश्व कप 2025 के लीग स्टेज मैच के दौरान प्रतिका रावल को दाहिने टखने और घुटने में चोट लगी थी। परिणामस्वरूप, उन्हें टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों से बाहर बैठना पड़ा था।

बेहतरीन मेडिकल सपोर्ट के लिए आभारी हूं

प्रतिका रावल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "मैं पिछले कुछ दिनों में मिली शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहती थी। मैं अच्छी तरह से ठीक हो रही हूं। मैं बेहतरीन मेडिकल सपोर्ट के लिए आभारी हूं और जल्द ही मैदान पर वापसी का इंतजार कर रही हूं। 24 वर्षीय प्रतिका रावल ने महिला वनडे विश्व कप 2025 में 7 मैच खेले, जिसमें 51.33 की औसत के साथ 308 रन बनाए।

इस दौरान एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ियों में चौथे स्थान पर रहीं। 2 नवंबर को भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 52 रन से जीत दर्ज करते हुए विश्व कप खिताब जीता। टीम को ट्रॉफी उठाते हुए देखकर प्रतिका अपनी भावनाओं को मुश्किल से रोक पाईं।

बता नहीं सकती खिताब जीतने के बाद कैसा महसूस कर रही हूं

व्हीलचेयर पर जश्न मनाते हुए उन्होंने कहा था, "मैं इस खुशी को जाहिर भी नहीं कर सकती। मेरे पास शब्द नहीं हैं। अपनी टीम के साथ यहां होना अविश्वसनीय है। चोटें खेल का हिस्सा हैं, लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि मैं अभी भी इस टीम का हिस्सा बन सकी। मुझे यह टीम बहुत पसंद है। मैं यह नहीं बता सकती कि खिताब जीतने के बाद कैसा महसूस कर रही हूं।

हम इतने लंबे समय के बाद विश्व कप जीतने वाली पहली भारतीय टीम हैं। पूरा भारत इस जीत का हकदार है। ईमानदारी से कहूं तो, खेलने से ज्यादा टीम को खेलते देखना मुश्किल था। इस बीच 'विमेन इन ब्लू' ने टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी शुरू कर दी है, जो जून में इंग्लैंड में खेला जाएगा। टीम इंडिया रविवार से पांच टी20 मैचों के लिए श्रीलंका की मेजबानी करेगी।
 

अन्य प्रमुख खबरें