Mohammed Shami : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट से बाहर हैं। क्या भारत और इंग्लैंड सीरीज़ के बाद उनकी टेस्ट क्रिकेट में वापसी होगी? इस पर संशय बना हुआ है। 2023 वनडे विश्व कप के फ़ाइनल के बाद चोटिल होने के कारण मोहम्मद शमी एक साल से ज़्यादा समय तक क्रिकेट से दूर रहे। फ़िट होने के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में तीनों फ़ॉर्मेट में खेला। उनका प्रदर्शन अच्छा रहा और इसी के चलते उन्हें टी20 और फिर वनडे फ़ॉर्मेट में जगह दी गई। वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन अभी तक उनकी टेस्ट क्रिकेट में वापसी नहीं हुई है।
न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज़, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ तीन ऐसे मौके थे जब शमी टेस्ट में वापसी कर सकते थे। लेकिन चाहे फिटनेस की वजह से हो या युवाओं को ज़्यादा मौके देने की वजह, शमी भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं बना पाए। हाल के मैचों में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने युवा तेज़ गेंदबाज़ों को तवज्जो दी है। आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज और प्रसिद्ध कृष्णा को इंग्लैंड दौरे के लिए मौका दिया गया था। इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने साफ कर दिया था कि शमी 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं। उनके साथ कुछ समस्याएं हैं। टीम प्रबंधन ने शमी के साथ जोखिम लेने से इनकार कर दिया। नतीजतन, युवाओं को इंग्लैंड में मौका मिला और उन्होंने इसे भुनाने की पूरी कोशिश की।
आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी की। आकाश दीप ने बर्मिंघम टेस्ट और प्रसिद्ध कृष्णा ने ओवल टेस्ट में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। कृष्णा ने तीन टेस्ट में 14 विकेट लिए, आकाश दीप ने 3 टेस्ट में 13 विकेट लिए। बुमराह और सिराज लंबे समय से टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सिराज ने 5 मैचों में 23 विकेट लिए, जो सीरीज में सबसे ज्यादा थे। वहीं, बुमराह ने भी 3 मैचों में 14 विकेट लिए। सवाल ये है कि जसप्रीत बुमराह, सिराज की मौजूदगी और आकाशदीप व कृष्णा के शानदार प्रदर्शन के बाद क्या शमी की टेस्ट टीम में वापसी अब भी संभव है?
शमी की वापसी होगी या नहीं, इसका जवाब तो बीसीसीआई ही दे सकता है। लेकिन, कुछ बातें ऐसी हैं, जो फिलहाल इस तेज गेंदबाज के पक्ष में नहीं दिख रही हैं। शमी को चोट की समस्या है। वह 3 सितंबर को 35 साल के हो जाएंगे। टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया मैनेजमेंट युवा तेज गेंदबाजों को प्राथमिकता दे रहा है, जो मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में फिटनेस, उम्र शमी के पक्ष में नहीं है, साथ ही युवा गेंदबाजों से कड़ी प्रतिस्पर्धा भी है। ऐसे में उनकी टेस्ट में वापसी मुश्किल हो गई है। 2013 में टेस्ट डेब्यू करने वाले शमी ने 64 मैचों में 229 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
अन्य प्रमुख खबरें
AUS W vs IND W: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 43 रन से हराया, स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड शतक गया बेकार
पिता के निधन के बाद श्रीलंकाई आलराउंडर Dunith Wellalage स्वदेश रवाना
Conflict Between ICC and PCB: बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग पर विवाद गहराया
Dunith Wellalage: पिता की मौत से इस क्रिकेटर पर टूटा दुखों का पहाड़, एशिया कप छोड़कर स्वदेश लौटा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली वनडे सीरीज जीतने उतरेगी भारतीय महिला टीम
Asia Cup 2025 Handshake Controversy : Pycroft बने विवाद के केंद्र में, ICC और PCB आमने-सामने
Afghanistan vs Sri Lanka: अफगानिस्तान एशिया कप से हुआ बाहर, श्रीलंका ने 6 विकेट से दी शिकस्त
Asia Cup 2025 की तैयारी: भारत की ट्रेनिंग में मस्ती के साथ कठिन परिश्रम
PAK VS UAE : पाक क्रिकेट टीम का होटल से प्रस्थान, ASIA CUP 2025 मैच में हुई देरी