IND W vs SL W: शेफाली का तूफानी अर्ध शतक, भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

खबर सार :-
IND W vs SL W 2nd T20I Highlights: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद, भारतीय महिला टीम ने शेफाली वर्मा की तूफानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत दूसरे T20 इंटरनेशनल में श्रीलंका को हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है। भारत ने पहला मैच आठ विकेट से जीता था।

IND W vs SL W: शेफाली का तूफानी अर्ध शतक, भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया
खबर विस्तार : -

IND W vs SL W Live Score: भारतीय महिला टीम ने ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ दूसरा T20 मैच 7 विकेट से जीत लिया। भारत के लिए शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने शानदार अर्ध शतकीय पारी खेली। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंकाई टीम अपने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 128 रन ही बना सकी। टीम ने सिर्फ 2 रन के स्कोर पर विश्मी गुनारत्ने (1) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद हसिनी परेरा ने कप्तान चमारी अटापट्टू के साथ दूसरे विकेट के लिए 36 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की। कप्तान ने श्रीलंका के कुल स्कोर में 31 रनों का योगदान दिया।

IND W vs SL W Live Score: भारत की शानदार गेंजबाजी

हसिनी परेरा (22) ने हर्षिता समरविक्रमा के साथ तीसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े, जिससे श्रीलंका का स्कोर 82 रन हो गया। इसके बाद हर्षिता समरविक्रमा (33) ने कविशा दिलहारी (14) के साथ चौथे विकेट के लिए 22 रन जोड़े। इस साझेदारी के टूटने के बाद विकेट जल्दी-जल्दी गिरे। भारत के लिए वैष्णवी शर्मा और श्री चरानी ने 2-2 विकेट लिए, जबकि क्रांति गौर और स्नेह राणा ने 1-1 विकेट लिया।

IND W vs SL W Live Score: शेफाली की तूफानी पारी

जवाब में भारत ने सिर्फ 11.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। शेफाली वर्मा ने स्मृति मंधाना के साथ पहले विकेट के लिए 3.1 ओवर में 29 रन की साझेदारी की। मंधाना 11 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद शेफाली वर्मा ने जेमिमा रोड्रिग्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 27 गेंदों में 58 रन जोड़े, जिससे टीम आसान जीत के करीब पहुंच गई। जेमिमा 1 छक्के और 4 चौकों की मदद से 15 गेंदों में 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। 

यहां शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ 41 रन की साझेदारी की, जिससे भारत जीत के मुहाने पर पहुंच गया। जब हरमनप्रीत (10) बोल्ड हुईं, तब भारत को जीतने के लिए सिर्फ एक रन चाहिए था। इसके बाद ऋचा घोष ने विनिंग रन बनाया। शेफाली 34 गेंदों पर 69 रन बनाकर नाबाद रहीं, जिसमें 12 चौके शामिल थे। श्रीलंका के लिए, मल्की मदारा, कविशा दिलहारी और कविंदी कविशा ने एक-एक विकेट लिया।

IND W vs SL W Live Score: भारत ने 2-0 से बनाई बढ़त

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का पहला मैच 8 विकेट से जीता था। अब उन्होंने दूसरा मैच भी जीत लिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। दोनों देशों के बीच तीसरा मैच 26 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा, और भारत इसे जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा।

अन्य प्रमुख खबरें