India Women vs England Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में शनिवार को इंग्लैंड को 97 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के ऐतिहासिक शतक की मदद से इंग्लैंड के सामने 211 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। लेकिन मेजबान टीम 14.5 ओवर में 113 रनों पर सिमट गई।
211 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 9 के स्कोर पर ही अपने दोनों ओपनर खो दिए। सोफिया डंकले 7 और डेनी व्याट शून्य पर आउट हो गईं। तीसरे नंबर पर उतरीं नैट साइवर ब्रंट एकमात्र सफल बल्लेबाज रहीं। नैट ने 42 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 66 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका। आठ बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
भारतीय बल्लेबाजों की तरह गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को 113 रनों पर समेट दिया। भारत के लिए एन चरानी ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 3.5 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 4 विकेट लिए। जबकि राधा यादव और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट मिले। वहीं अमनजोत कौर और अरुंधति रेड्डी ने एक-एक विकेट लिया।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। भारत की ओर से कप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार शतकीय पारी खेली। मंधाना ने 62 गेंदों पर तीन छक्के और 15 चौके लगाते हुए 112 रनों की विस्फोटक पारी खेली। यह टी20 इंटरनेशनल में उनका पहला शतक था। इसके साथ ही वह भारतीय क्रिकेट इतिहास में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली पहली महिला बल्लेबाज भी बन गईं।
कप्तान मंधाना के अलावा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी हरलीन देओल ने 23 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 43 रनों की पारी खेली। जबकि शेफाली वर्मा 20 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से लॉरेन बेल ने तीन विकेट लिए। जबकि एमिली अर्लट और सोफी एक्लेस्टोन को एक-एक विकेट मिला। सोफी एक्लेस्टोन सबसे महंगी रहीं और उन्होंने तीन ओवर में 43 रन दिए।
अन्य प्रमुख खबरें
Buchi Babu Trophy: एशिया कप से पहले गरजा Sarfaraz Khan ने ठोका तूफानी शतक, सिलेक्टर्स की बढ़ी टेंशन
AUS vs SA : t20 के बाद अब मेज़बान टीम की नज़र वनडे सीरीज़ पर, पहला मैच केर्न्स में
AUS vs SA : मैक्सवेल ने की t20 क्रिकेट में इस आस्ट्रेलियाई दिग्गज की बराबरी
Saliya Saman : 373 विकेट और 5, 233 रन बनाने वाले इस श्रीलंकाई खिलाड़ी पर ICC ने लगाया प्रतिबंध
AUS vs SA t20 series : ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका की टीमें खेलेंगी करो या मरो का मुकाबला
कौन है क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की होने वाली बहू सानिया, अरबपति परिवार से रखती हैं ताल्लुक
Suresh Raina: मुश्किल में फंसे क्रिकेट सुरेश रैना, ईडी ने इस मामले में भेजा समन
AUS vs SA : 22 साल की उम्र में डेवाल्ड ब्रेविस ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास