India Women vs England Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में शनिवार को इंग्लैंड को 97 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के ऐतिहासिक शतक की मदद से इंग्लैंड के सामने 211 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। लेकिन मेजबान टीम 14.5 ओवर में 113 रनों पर सिमट गई।
211 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 9 के स्कोर पर ही अपने दोनों ओपनर खो दिए। सोफिया डंकले 7 और डेनी व्याट शून्य पर आउट हो गईं। तीसरे नंबर पर उतरीं नैट साइवर ब्रंट एकमात्र सफल बल्लेबाज रहीं। नैट ने 42 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 66 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका। आठ बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
भारतीय बल्लेबाजों की तरह गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को 113 रनों पर समेट दिया। भारत के लिए एन चरानी ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 3.5 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 4 विकेट लिए। जबकि राधा यादव और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट मिले। वहीं अमनजोत कौर और अरुंधति रेड्डी ने एक-एक विकेट लिया।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। भारत की ओर से कप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार शतकीय पारी खेली। मंधाना ने 62 गेंदों पर तीन छक्के और 15 चौके लगाते हुए 112 रनों की विस्फोटक पारी खेली। यह टी20 इंटरनेशनल में उनका पहला शतक था। इसके साथ ही वह भारतीय क्रिकेट इतिहास में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली पहली महिला बल्लेबाज भी बन गईं।
कप्तान मंधाना के अलावा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी हरलीन देओल ने 23 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 43 रनों की पारी खेली। जबकि शेफाली वर्मा 20 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से लॉरेन बेल ने तीन विकेट लिए। जबकि एमिली अर्लट और सोफी एक्लेस्टोन को एक-एक विकेट मिला। सोफी एक्लेस्टोन सबसे महंगी रहीं और उन्होंने तीन ओवर में 43 रन दिए।
अन्य प्रमुख खबरें
मोंटी पनेसर की भविष्यवाणी, बताया कितने अंतर से एशेज सीरीज जीत सकता है इंग्लैंड
Shubman Gill अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में खेलना संदिग्ध
एशेज सीरीज के बीच सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मिला इस मुकाबले में मौका
IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टीम इंडिया ए को 8 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया निराश
IPL 2026 Retained Players List: रिटेंशन के बाद जानें किस टीम ने किसे किया रिटेन, कौन हुआ रिलीज
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत की पहली पारी 189 रनों पर सिमटी, साउथ अफ्रीका पर मिली मामूली बढ़त
IND vs SA : टेस्ट करियर में केएल राहुल ने पूरे किए 4 हजार रन
आखिर क्यों भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट नहीं खेले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा?