India vs Australia Womens World Cup 2025 Live Score: आईसीस महिला वनडे विश्व कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया बनाम भारतीय महिला टीम के बीच डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फोएबे लिचफील्ड (Phoebe Litchfield) के धमाकेदार शतक की मदद से 338 रन बनाए। भारत को महिला विश्व के फाइनल में पहुंचे के लिए 339 रनों की चुनौती मिली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान एलिसा हीली सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गईं। 25 के स्कोर पर फोएबे लिचफील्ड (Phoebe Litchfield) और एल्सी पेरी ने टीम को इस पहले झटके से उबारा और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की। लिचफील्ड 155 के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। लिचफील्ड ने 93 गेंदों में 3 छक्कों और 17 चौकों की मदद से 119 रन की पारी खेली।
इसके बाद 220 के स्कोर पर मूनी 24 रन बनाकर आउट हुए। जब मूनी का विकेट गिरा तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 34 ओवर में 3 विकेट पर 220 रन था। यहां भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और अगले 45 रन के अंदर ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट झटक लिए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 41.4 ओवर में 6 विकेट पर 265 रन हो गया। इसमें पेरी का विकेट भी शामिल था, जो 77 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया 300 के अंदर सिमटता नजर आ रहा था।
लेकिन छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए एशले गार्डनर ने 45 गेंदों में 4 छक्के और 4 चौके लगाए और 63 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया 49.5 ओवर में 338 रन बनाकर सिमट गई। भारत की ओर से श्री चरणी, दीप्ति शर्मा ने 2-2, क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और राधा यादव ने 1-1 विकेट लिया। तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। भारत को यह मैच जीतकर फाइनल में पहुंचने के लिए इतिहास रचना होगा। महिला वनडे क्रिकेट में इतना बड़ा लक्ष्य पहले कभी हासिल नहीं किया गया।
अन्य प्रमुख खबरें
SA W vs ENG W: सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका
India vs Australia 1st T20: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद्द
IND vs AUS T20 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का बदलना लेने उतरेगी टीम इंडिया
Prithvi Shaw Double Century : क्या यह तूफानी पारी भारतीय क्रिकेट में उनकी वापसी का संकेत है?
Shreyas Iyer Injury: श्रेयस अय्यर ICU से आए बाहर, लेकिन अभी अस्पताल में ही रहेंगे भर्ती
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : 5 बल्लेबाज, जिनके नाम टी20 मुकाबलों में सर्वाधिक रन