IND W vs SL W  World Cup 2025 : भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज

खबर सार :-
IND W vs SL W: महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का आगाज से आगाज हो रहा है। शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम घरेलू धरती पर खेलने का फायदा उठाकर 47 सालों में अपना पहला आईसीसी खिताब जीतने की कोशिश करेगी। पहला मैच मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा।

IND W vs SL W  World Cup 2025 : भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज
खबर विस्तार : -

IND W vs SL W,  Women's ODI World Cup 2025: महिला वनडे विश्व कप 2025 का आज यानी मंगलवार 30 सितंबर से आगाज हो रहा है। महिला वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला भारत बनाम श्रीलंका के बीच  खेला जाएगा। यह मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा। भारतीय महिला टीम कमान जहां हरमनप्रीत कौर के हाथ में होगी वहीं चमारी अट्टापट्टू श्रीलंकाई टीम की कप्तानी करेंगी। प्रशंसकों को उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच यह एक कड़ा मुकाबला होगा।

IND W vs SL W World Cup: दोनों टीमों की ताकत 

भारतीय टीम बल्लेबाजी जहां स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा पर निर्भर करेगी, जबकि स्नेह राणा और क्रांति गौड़ गेंदबाजी में विपक्षी टीम को परेशान कर सकती हैं। दूसरी ओर, श्रीलंकाई टीम को बल्लेबाजी में हर्षिता समरविक्रमा और कविशा दिलहारी से काफी उम्मीदें हैं। गेंदबाजों में चमारी अट्टापट्टू और देवमी विहंगा इस समय शानदार फॉर्म में हैं। भारत और श्रीलंकाई महिला टीमों के बीच अब तक कुल 35 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं, जिनमें से 31 में भारत ने जीत हासिल की है, जबकि श्रीलंकाई टीम ने केवल तीन जीते हैं, और एक मैच ड्रॉ रहा है।

कैसी होगी पिच और मौसम का मिजाज

बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, यह धीमी होती जाएगी, जिससे स्पिनरों की अहमियत और बढ़ जाएगी। भारत और श्रीलंका के बीच इस मैच के लिए सेंटर पिच का इस्तेमाल किया जाएगा, जिस पर बहुत कम घास है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। दोपहर में गर्मी रहेगी।

IND W vs SL W World Cup 2025 Live Streaming: कब कैसे और कहां खेला जाएगा मैच

मैच का समय: दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)

टॉस: दोपहर 2:30 बजे

स्थान: एसीए स्टेडियम, गुवाहाटी (बारसापारा)

टीवी पर कहां देखें: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network)

Live Streaming: JioHotstar

 13वें विश्व कप आठ टीमें होगी शामिल

बता दें कि विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम 13वें विश्व कप में परिस्थितियों से अपनी परिचितता का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगी। यह टूर्नामेंट 12 साल बाद भारत में आयोजित हो रहा है। इसमें आठ शीर्ष टीमें - ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान - भाग लेंगी। सभी टीमें भारत में चार और कोलंबो में एक स्थान पर राउंड-रॉबिन आधार पर 28 लीग मैच खेलेंगी। इस बार विश्व कप में ईनामी राशि रिकॉर्ड 13.88 मिलियन डॉलर है जो 2022 की तुलना में चार गुना अधिक है।

India vs Sri Lanka Probable playing-11: दोनों टीमों की ये हो सकती है प्लेइंग 11

भारत: स्मृति मंधाना,  प्रतीक रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, श्री चरणी।

श्रीलंका: विशमी गुणरत्ने, चामरी अथापथु (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, देवमी विहंगा, अचिनी कुलसुरिया, उदेशिका प्रबोधनी, पियुमी वत्सला बडालगे, मल्की मदारा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), इनोका राणावीरा, सुगंधिका कुमारी, इमिशा दुलानी, नीलाक्षी डी सिल्वा।

अन्य प्रमुख खबरें