IND vs SL Under-19 Asia Cup: श्रीलंका को रौंदकर फाइनल में  पहुंचा भारत, पाकिस्तान से होगी खिताबी भिड़ंत

खबर सार :-
IND VS SL,Asia Cup 2025,Vaibhav Suryavanshi, IND U19 vs SL U19 Live Score, IND U19 vs SL U19 Live, Live Cricket Score, Live Score,भारत अंडर 19 बनाम श्रीलंका अंडर 19,

IND vs SL Under-19 Asia Cup: श्रीलंका को रौंदकर फाइनल में  पहुंचा भारत, पाकिस्तान से होगी खिताबी भिड़ंत
खबर विस्तार : -

IND vs SL Under-19 Asia Cup: भारत ने शुक्रवार को खेले गए ACC मेन्स अंडर-19 एशिया कप 2025 के पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम इंडिया रविवार को इसी मैदान पर खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी।

IND vs SL Under-19 Asia Cup: बारिश के कारण 30-30 ओवर का हुआ मैच

बारिश के कारण आउटफील्ड गीला होने की वजह से मैच को 30 ओवर प्रति टीम कर दिया गया था। भारत ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, जिसने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। श्रीलंकाई टीम के लिए चमिका हीनाटिगाला ने 38 गेंदों में 42 रन बनाए, जबकि कप्तान विमथ दिंसारा ने 29 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। सेथमिका सेनेविरत्ने ने भी टीम के कुल स्कोर में 30 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए हेनिल पटेल और कनिष्क चौहान ने 2-2 विकेट लिए, जबकि किशन कुमार सिंह, दीपेश देवेंद्रन और खिलन पटेल ने एक-एक विकेट लिया।

IND vs SL Under-19 Asia Cup: भारत ने 18 ओवर में दर्ज की जीत

जवाब में, टीम इंडिया ने 18 ओवर में 8 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने 25 रन के स्कोर तक अपने दोनों ओपनर गंवा दिए थे। वहां से, आरोन जॉर्ज (58 नाबाद) और विहान मल्होत्रा ​​(61 नाबाद) ने तीसरे विकेट के लिए 87 गेंदों में 114 रनों की अटूट साझेदारी की, जिससे भारत को आसान जीत मिली। बांग्लादेश के दोनों विकेट रसिथ निमसारो ने लिए। 

Under-19 Asia Cup:पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

दूसरी ओर, द सेवेन्स स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया। बारिश से प्रभावित यह मैच 23 ओवर प्रति टीम कर दिया गया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी टीम 26.3 ओवर में 121 रन पर ऑल आउट हो गई। इस टीम के लिए समीउन बसीर रतुल ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए, जबकि कप्तान अजीजुल तमीम ने टीम के कुल स्कोर में 20 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए अब्दुल सुभान ने 20 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि हुजैफा एहसान ने 2 विकेट लिए।

जवाब में, पाकिस्तान ने 16.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। पहले ही ओवर में एक विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान ने शानदार वापसी की। उस्मान खान ने समीर मिन्हास के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 85 रन की पार्टनरशिप की, जिससे टीम को मजबूती मिली। उस्मान 27 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद समीर ने अहमद हुसैन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए नाबाद 36 रन की पार्टनरशिप की और पाकिस्तान को आसानी से जीत दिलाई। समीर 57 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 69 रन बनाकर नाबाद रहे।

अन्य प्रमुख खबरें