India vs South Africa 2nd Test : दक्षिण अफ्रीका को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के सबसे अनुभवी और प्रभावशाली तेज़ गेंदबाज़ कागिसो रबाडा भारत के खिलाफ गुवाहाटी में शनिवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं। कोलकाता टेस्ट से पहले ट्रेनिंग के दौरान उनकी पसली की हड्डी पर तनाव (रिब बोन स्ट्रेस) की चोट लगी थी। माना जा रहा है कि उन्हें चोट से उभरने में उम्मीद से ज्यादा समय लग रहा है।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार सुबह जारी बयान में बताया कि रबाडा की चोट पर लगातार नजर रखी जा रही है, लेकिन प्रभावित हिस्से में लगातार दर्द बना रहने के कारण उन्हें शेष दौरे से बाहर रखने का फैसला लिया गया है। वे टीम के साथ गुवाहाटी तक रहेंगे, लेकिन इसके तुरंत बाद घर लौट जाएंगे। इसी के साथ यह भी तय हो गया है कि रबाडा भारत की व्हाइट बॉल सीरीज़ में भी नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि उन्हें चार सप्ताह की रिहैब प्रक्रिया से गुजरना होगा। मिली जानकारी के अनुसार, चोट लगने के बाद से रबाडा एक भी गेंद नहीं फेंक पाए हैं। उन्होंने कोलकाता में अभ्यास सत्र छोड़ दिया था और गुवाहाटी पहुंचने के बाद भी नेट्स में भाग नहीं ले सके। ऐसे में टीम मैनेजमेंट और मेडिकल यूनिट ने उन्हें जोखिम में न डालते हुए आराम देने का फैसला लिया है।
पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की जीत में स्पिनर साइमन हार्मर ने आठ विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई थी, जबकि केशव महाराज ने भी दूसरी स्पिन विकल्प के रूप में टीम के संतुलन को बनाए रखा है। तेज गेंदबाज़ी में मार्काे जैनसन ने नेतृत्व संभाला था लेकिन वियान मुल्डर और कॉरबिन बॉश का प्रभाव सीमित रहा। मुल्डर का पूरे टेस्ट में सिर्फ पांच ओवर फेंकना टीम की चिंता बढ़ाता है, वहीं बॉश ने एकमात्र विकेट पंत का लिया और बल्ले से 25 रन का योगदान दिया। अब सवाल यह है कि दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका तेज़ आक्रमण को कैसे संतुलित करेगा। टीम के पास लुंगी एनगिडी एकमात्र अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ के रूप में उपलब्ध हैं। रबाडा की गैरमौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका की बॉलिंग यूनिट पर अतिरिक्त दबाव पड़ना तय है।
अन्य प्रमुख खबरें
India vs South Africa 2nd Test : गिल बाहर, ऋषभ पंत संभालेंगे कप्तानी की बागडोर
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित, इस अनुभवनी तेज गेंदबाज की हुई वापसी
AUS vs ENG Ashes 2025: मिचेल स्टार्क ने बरपाया कहर, इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन
Zimbabwe vs Sri Lanka: जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर, श्रीलंका को ढाई महीने में दूसरी बार हराया
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में ऋषभ पंत कर सकते हैं एमएस धोनी की बराबरी
Mushfiqur Rahim की ऐतिहासिक शतकीय उपलब्धि की ओर बढ़ते कदम, 100वें टेस्ट में शतक के करीब
Shai Hope ने बनाई नई मिसाल, 11 टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने
ICC Ranking: रोहित शर्मा फिसले, डेरिल मिचेल बने नए वनडे किंग