IND vs SA 5th T20 Live Score: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 30 रनों से रौंदा, 3-1 से सीरीज पर किया कब्जा

खबर सार :-
IND vs SA 5th T20 Live Score: भारत ने पांचवां T20 मैच जीत लिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की T20 सीरीज़ 3-1 से जीत ली। भारतीय टीम ने हार्दिक-तिलक की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका को 232 रनों का लक्ष्य दिया था।

IND vs SA 5th T20 Live Score: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 30 रनों से रौंदा, 3-1 से सीरीज पर किया कब्जा
खबर विस्तार : -

India vs South Africa  5th T20I Live Score:  भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांचवां और निर्णायक टी20 मुकाबले में खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 232 रन का लक्ष्य रखा।  भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में तिलक वर्मा (73) और हार्दिक पंड्या (63) का अहम योगदान रहा। जवाब में अफ्रीका की टीम 8 विकेट पर 201 रन ही बना सकी और 30 हार गई। इस जीत साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। जबकि जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए। अफ्रीका ने लिए क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा रन बनाए।

IND vs SA 5th T20I Live Score: पांड्या-तिलक की तूफानी पारी

टॉस हारने के बाद भारतीय टीम को अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने 5.4 ओवर में पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। अभिषेक 34 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सैमसन ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर 21 गेंदों में 34 रन जोड़े, जिससे भारत का स्कोर 97 रन हो गया। संजू 22 गेंदों में 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके कुछ ही देर बाद टीम ने कप्तान सूर्यकुमार यादव (5) का विकेट भी गंवा दिया।

जब स्कोर 115 रन पर पहुंचा तब तक भारतीय टीम 3 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने 44 गेंदों में 105 रन जोड़े, जिससे भारत 200 रन के पार पहुंच गया। हार्दिक ने 25 गेंदों में ताबड़तोड़ 63 रन बनाए। उनकी विस्फोटक पारी में 5 छक्के और 5 चौके शामिल थे। तिलक वर्मा ने 42 गेंदों में 1 छक्के और 10 चौकों की मदद से 73 रन बनाए।

 IND vs SA  कॉर्बिन बॉश ने झटके 2 विकेट

दक्षिण अफ्रीका के लिए कॉर्बिन बॉश ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए, जबकि ओटनील बार्टमैन और जॉर्ज लिंडे ने एक-एक विकेट लिया। भारत ने कटक में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का पहला मैच 101 रनों से जीता था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने न्यू चंडीगढ़ में दूसरा मैच 51 रनों से जीतकर सीरीज बराबर कर ली थी। टीम इंडिया ने धर्मशाला में तीसरा T20 मैच 7 विकेट से जीतकर फिर से बढ़त बना ली थी, लेकिन लखनऊ में चौथा T20 मैच कोहरे की वजह से रद्द हो गया। इसलिए, अहमदाबाद में खेला जा रहा मैच निर्णायक बन गया है।

अन्य प्रमुख खबरें