India vs South Africa 2nd Test : गिल बाहर, ऋषभ पंत संभालेंगे कप्तानी की बागडोर

खबर सार :-
India vs South Africa 2nd Test : शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण गुवाहाटी टेस्ट से बाहर हो गए हैं और आगे की जांच हेतु मुंबई भेजे जाएंगे। ऋषभ पंत टीम की कप्तानी करेंगे। भारत अब सुदर्शन, पडिक्कल या नितीश रेड्डी में से एक को मौका देगा। गिल की वनडे सीरीज़ में उपलब्धता पर भी संशय है।

India vs South Africa 2nd Test : गिल बाहर, ऋषभ पंत संभालेंगे कप्तानी की बागडोर
खबर विस्तार : -

India vs South Africa 2nd Test : भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज़ शुभमन गिल गर्दन की चोट से पूरी तरह उबर नहीं सके हैं, जिसके चलते उन्हें गुवाहाटी में शनिवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर रहना पड़ेगा। कोलकाता टेस्ट के दौरान लगी इस चोट के बाद उनकी स्थिति पर चिकित्सक लगातार निगरानी रखे हुए थे और अब बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि गिल आगे की मेडिकल जाँच के लिए मुंबई रवाना होंगे। 

India vs South Africa 2nd Test : गुवाहाटी टेस्ट में भी कमान ऋषभ पंत के हाथ

कोलकाता में बीच मैच में मैदान छोड़ने के बाद ऋषभ पंत ने कप्तानी संभाली थी, और अब गुवाहाटी टेस्ट में भी कमान उन्हीं के हाथों में होगी। गिल भले ही टीम के साथ 19 नवंबर को गुवाहाटी पहुँचे थे, लेकिन मेडिकल टीम ने उन्हें और आराम देने का फैसला किया ताकि गर्दन का दर्द दोबारा न उभर आए।

India vs South Africa 2nd Test : टीम मैनेजमेंट कोई जोखिम नहीं लेना चाहता

टीम मैनेजमेंट भी किसी प्रकार का कोई जोखिम नहीं लेना चाहता, क्योंकि गिल को जल्दबाजी में खिलाने से अगले महीने से शुरू होने वाली दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज़ में भी उनके उपलब्ध रहने पर असर पड़ सकता है। चयनकर्ता 23 नवंबर को वनडे टीम का ऐलान करेंगे, और इस चोट का असर गिल की उपलब्धता पर पड़ सकता है। भारत ने उनके स्थान पर किसी नए खिलाड़ी को नहीं बुलाया है, इसलिए अब बल्लेबाज़ी क्रम में बी साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल और नितीश कुमार रेड्डी में से किसी एक को मौका मिल सकता है।

India vs South Africa 2nd Test : इससे पहले भी हो चुकी है गर्दन में समस्या

कोलकाता टेस्ट में गिल को दूसरे दिन सिर्फ तीन गेंद खेलने के बाद रिटायर हर्ट होना पड़ा था। तीसरे दिन बीसीसीआई ने उन्हें मैच से बाहर कर दिया और भारत यह मुकाबला मुश्किल पिच पर 30 रन से हार गया। दिलचस्प बात यह है कि गिल को अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच भी इसी तरह की गर्दन की समस्या के कारण मिस करना पड़ा था। भारत के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने भी स्पष्ट किया था कि टीम किसी भी हालत में गिल के करियर या फिटनेस के साथ जोखिम नहीं लेना चाहती। उन्होंने कहा था कि मैदान पर लौटने से पहले यह सुनिश्चित होना जरूरी है कि स्पैज़म की समस्या दोबारा न हो। अब उन्हें आराम देने का फैसला यही दर्शाता है कि टीम दीर्घकालिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे रही है।
 

अन्य प्रमुख खबरें