India vs South Africa 2nd Test : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही दो टेस्ट सीरीज़ अब अपने निर्णायक पड़ाव पर है, और गुवाहाटी के नए टेस्ट वेन्यू में मिलने वाली पिच ने मुकाबले को और भी दिलचस्प बना दिया है। पहले टेस्ट में मिली करारी हार के बाद भारत का लक्ष्य अब सीरीज़ बचाना भर है, जबकि विश्व चैंपियन दक्षिण अफ्रीका भारत की भूमि पर तीसरी सीरीज़ में दूसरी जीत दर्ज करने के मजबूत इरादे के साथ उतर रहा है।

फ्रीडम ट्रॉफी के नाम से खेली जाने वाली यह प्रतिष्ठित टेस्ट श्रृंखला अब दो मैचों की सीमित अवधि में सिमट चुकी है। इसकी कीमत भारत को चुकानी पड़ रही है क्योंकि कोलकाता में ढाई दिन में आए हार के बाद अब सीरीज़ जीत नामुमकिन है। 12 साल बाद घर में दूसरी हार भारत के टेस्ट प्रभुत्व पर सवाल खड़े कर सकती है। उधर, दक्षिण अफ्रीका ने कोलकाता में बिना रबाडा के भी अपनी गेंदबाज़ी की गहराई साबित कर दी। साइमन हार्मर और मार्काे जानसन ने जिस तरह 20 विकेट झटके, उसने उनके आत्मविश्वास को कई गुना बढ़ा दिया है।
पहले टेस्ट में मुकाबला लगभग इन दो स्पिनरों की कला पर टिक गया था। जहां जडेजा ने दूसरे दिन शाम को जादुई स्पेल डाला, वहीं तीसरे दिन उनका लय भंग होना भारत को भारी पड़ा। दूसरी ओर हार्मर का 4/21 वाला स्पेल निर्णायक साबित हुआ। गुवाहाटी में दोनों पर फिर से मैच का रूख बदलने की जिम्मेदारी होगी।
भारत को तगड़ा झटका तब लगा जब कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के चलते बाहर हो गए। रिषभ पंत एक साल में टीम के चौथे कप्तान बन गुवाहाटी टेस्ट की अगुवाई करेंगे। प्लेइंग इलेवन में नितीश कुमार रेड्डी की वापसी की उम्मीद की जा रही है, जबकि अक्षर पटेल के बाहर रहने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

भारत की संभावित टीमः श्रेयस जायसवाल, राहुल, साई सुदर्शन, जुरेल, पंत (कप्तान/विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप, बुमराह, सिराज

दक्षिण अफ्रीका की ओर से रबाडा बाहर होने से जानसन और बॉश की जगह तय मानी जा रही है। तीसरे नंबर पर मुल्डर, ब्रेविस या मुथुसामी में किसी एक को मौका मिल सकता है।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित टीम: मार्कराम, रिकेल्टन, मुल्डर/ब्रेविस/मुथुसामी, डी ज़ोरज़ी, बावुमा (कप्तान), स्टब्स, वेरेन्ने, बॉश, जानसन, हार्मर, महाराज
गुवाहाटी पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा है और सूरज जल्द ढलने के कारण मुकाबला सुबह 9 बजे शुरू होगा। पिच को लेकर ड्रामा भी कम नहीं, गंभीर और कोचिंग टीम के बयानों ने विवाद को और हवा दे दी है। दोनों कप्तानों का मानना है कि शुरुआती ओवरों में बल्लेबाज़ी आसान रहेगी और बाद में स्पिन गेंदबाज़ों को मदद मिल सकती है।

आँकड़े और रोचक तथ्य
अन्य प्रमुख खबरें
BCCI and BCB dispute 2026 : टी20 वर्ल्ड कप को लेकर आईसीसी और बीसीबी के बीच मुलाकात तय
ICC Women's T20 Rankings : दीप्ति को पछाड़कर सदरलैंड बनीं टी20 फॉर्मेट की 'नंबर-1' महिला गेंदबाज
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम घोषित, दासुन शनाका को कमान
AUS vs ENG: सिडनी टेस्ट में स्टीव स्मिथ का ऐतिहासिक शतक, ब्रैडमैन और सचिन को भी छोड़ा पीछे
मोहम्मद शमी और उनके भाई को एसआईआर मामले में चुनाव आयोग का नोटिस, 9 से 11 जनवरी के बीच सुनवाई
Brisbane Heat vs Sydney Sixers: रोमांचक मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने ब्रिस्बेन हीट 3 विकेट से हराया
Mustafizur Rahman के बैन पर बढ़ विवाद, बांग्लादेश ने IPL 2026 प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध
Ashes : सिडनी में शतक के साथ रिकी पोंटिंग की बराबरी पर पहुंचे जो रूट
मुस्तफिजुर रहमान को लेकर बढ़ा विवाद, T20 वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत में नहीं खेलेगा बांग्लादेश !
6,6,6,6,6,4...राजकोट में आई Hardik Pandya की सुनामी, इतनी गेंदों में जड़ दिया शतक