India vs South Africa 2nd Test : गुवाहाटी टेस्ट में रहस्यमयी पिच से बढ़ा सस्पेंस, भारत के सामने सीरीज बचाने की चुनौती, दक्षिण अफ्रीका इतिहास रचने को बेकरार

खबर सार :-
India vs South Africa 2nd Test : गुवाहाटी के डेब्यू टेस्ट ने सीरीज़ को रोमांच से भर दिया है। पहले टेस्ट में हार के बाद भारत सीरीज़ बचाने उतरेगा, जबकि दक्षिण अफ्रीका जीत के लक्ष्य पर कायम है। गिल और रबाडा के बाहर होने, रहस्यमयी पिच और स्पिन मुकाबले ने मैच को और दिलचस्प बना दिया है।

India vs South Africa 2nd Test : गुवाहाटी टेस्ट में रहस्यमयी पिच से बढ़ा सस्पेंस, भारत के सामने सीरीज बचाने की चुनौती, दक्षिण अफ्रीका इतिहास रचने को बेकरार
खबर विस्तार : -

India vs South Africa 2nd Test :  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही दो टेस्ट सीरीज़ अब अपने निर्णायक पड़ाव पर है, और गुवाहाटी के नए टेस्ट वेन्यू में मिलने वाली पिच ने मुकाबले को और भी दिलचस्प बना दिया है। पहले टेस्ट में मिली करारी हार के बाद भारत का लक्ष्य अब सीरीज़ बचाना भर है, जबकि विश्व चैंपियन दक्षिण अफ्रीका भारत की भूमि पर तीसरी सीरीज़ में दूसरी जीत दर्ज करने के मजबूत इरादे के साथ उतर रहा है।

India vs South Africa 2nd Test : सबसे बड़ा सवाल- क्या भारत वापसी कर पाएगा?

Gautam Gambhir has a chat with Yashasvi Jaiswal, Guwahati, November 21, 2025

फ्रीडम ट्रॉफी के नाम से खेली जाने वाली यह प्रतिष्ठित टेस्ट श्रृंखला अब दो मैचों की सीमित अवधि में सिमट चुकी है। इसकी कीमत भारत को चुकानी पड़ रही है क्योंकि कोलकाता में ढाई दिन में आए हार के बाद अब सीरीज़ जीत नामुमकिन है। 12 साल बाद घर में दूसरी हार भारत के टेस्ट प्रभुत्व पर सवाल खड़े कर सकती है। उधर, दक्षिण अफ्रीका ने कोलकाता में बिना रबाडा के भी अपनी गेंदबाज़ी की गहराई साबित कर दी। साइमन हार्मर और मार्काे जानसन ने जिस तरह 20 विकेट झटके, उसने उनके आत्मविश्वास को कई गुना बढ़ा दिया है।

India vs South Africa 2nd Test : स्पॉटलाइट- जडेजा बनाम हार्मर

पहले टेस्ट में मुकाबला लगभग इन दो स्पिनरों की कला पर टिक गया था। जहां जडेजा ने दूसरे दिन शाम को जादुई स्पेल डाला, वहीं तीसरे दिन उनका लय भंग होना भारत को भारी पड़ा। दूसरी ओर हार्मर का 4/21 वाला स्पेल निर्णायक साबित हुआ। गुवाहाटी में दोनों पर फिर से मैच का रूख बदलने की जिम्मेदारी होगी।

India vs South Africa 2nd Test : टीम अपडेट- गिल और रबाडा बाहर

भारत को तगड़ा झटका तब लगा जब कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के चलते बाहर हो गए। रिषभ पंत एक साल में टीम के चौथे कप्तान बन गुवाहाटी टेस्ट की अगुवाई करेंगे। प्लेइंग इलेवन में नितीश कुमार रेड्डी की वापसी की उम्मीद की जा रही है, जबकि अक्षर पटेल के बाहर रहने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

Rishabh Pant will captain India in the second Test against South Africa, Guwahati, November 20, 2025

भारत की संभावित टीमः श्रेयस जायसवाल, राहुल, साई सुदर्शन, जुरेल, पंत (कप्तान/विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप, बुमराह, सिराज

Jasprit Bumrah prepares to bowl at the nets, Guwahati, November 20, 2025

दक्षिण अफ्रीका की ओर से रबाडा बाहर होने से जानसन और बॉश की जगह तय मानी जा रही है। तीसरे नंबर पर मुल्डर, ब्रेविस या मुथुसामी में किसी एक को मौका मिल सकता है।

दक्षिण अफ्रीका की संभावित टीम: मार्कराम, रिकेल्टन, मुल्डर/ब्रेविस/मुथुसामी, डी ज़ोरज़ी, बावुमा (कप्तान), स्टब्स, वेरेन्ने, बॉश, जानसन, हार्मर, महाराज

India vs South Africa 2nd Test : पिच और हालात, गुवाहाटी की पहली परीक्षा

गुवाहाटी पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा है और सूरज जल्द ढलने के कारण मुकाबला सुबह 9 बजे शुरू होगा। पिच को लेकर ड्रामा भी कम नहीं, गंभीर और कोचिंग टीम के बयानों ने विवाद को और हवा दे दी है। दोनों कप्तानों का मानना है कि शुरुआती ओवरों में बल्लेबाज़ी आसान रहेगी और बाद में स्पिन गेंदबाज़ों को मदद मिल सकती है। 

KL Rahul and B Sai Sudharsan share a lighter moment, Guwahati, November 20, 2025

आँकड़े और रोचक तथ्य

  • भारत में 2010 के बाद कोलकाता टेस्ट दक्षिण अफ्रीका का पहला जीता हुआ टॉस था।
  • SA स्क्वाड में बल्लेबाज़ी औसत 40 से ऊपर सिर्फ बॉश और मुथुसामी का है।
  • कप्तान बनने के बाद तेंबा बावुमा का टेस्ट औसत 57 तक पहुंच गया है।

अन्य प्रमुख खबरें