IND vs SA 2nd T20I: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर भारत ने चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग-XI में हुए 3 बड़े बदलाव

खबर सार :-
India vs South Africa 2nd T20I LIVE Score: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मैच न्यू चंडीगढ़ में खेला जाएगा। मैच को स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देखा जा सकता है। लाइव स्ट्रीमिंग Jio Hotstar पर उपलब्ध है।

IND vs SA 2nd T20I: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर भारत ने चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग-XI में हुए 3 बड़े बदलाव
खबर विस्तार : -

India vs South Africa 2nd T20I Live Score: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया है। 

IND vs SA 2nd T20I Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने किए 3 बदलाव

लेकिन अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने बताया कि प्लेइंग-11 में उन्होंने 3 बड़े बदलाव किए हैं। रीजा हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे और ऑटनेल बार्टमैन को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है। दरअसल भारत पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। टीम इंडिया इस दूसरे मैच को जीतकर सीरीज में अपनी बढ़त दोगुनी करना चाहेगी। कटक में खेले गए सीरीज के पहले मैच में भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए थे और फिर साउथ अफ्रीका को 12.3 ओवर में सिर्फ 74 रन पर ऑल आउट कर दिया था।

टीम इंडिया ने वह मैच 101 रनों से जीता था। मुल्लनपुर के इस मैदान पर चौकों और छक्कों की बारिश की उम्मीद की जा सकती है। IPL में यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 मैच जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 5 मैच जीते हैं। न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है।

IND vs SA 2nd T20I Live Score: टीम इंडिया का पलड़ा भारी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 19 मैच जीते हैं और साउथ अफ्रीका ने 12। एक मैच ड्रॉ रहा। हार्दिक पांड्या के पास इस मैच के दौरान इतिहास रचने का मौका होगा। वह T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 'विकेटों की सेंचुरी' पूरी करने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं। अगर वह 100 विकेट पूरे कर लेते हैं, तो वह इस फॉर्मेट में '100 विकेट' और '100 छक्के' दोनों हासिल करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे।

IND vs SA 2nd T20I Playing XI

भारत की प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह। दक्षिण 

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग XI: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को जानसन, लूथो सिपाम्ला, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन।

अन्य प्रमुख खबरें