IND vs PAK U19 Live Score Asia Cup : भारत ने पाकिस्तान को दिया 241 का लक्ष्य, आरोन जॉर्ज ने खेली शानदार पारी

खबर सार :-
IND vs PAK U19 Live Score Asia Cup 2025 : भारत बनाम पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप मैच रविवार को दुबई में खेला जाएगा। दोनों टीम अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है। भारत ने यूएई को तो पाकिस्तान ने मलेशिया को बड़े अंतर से पटखनी दी थी। दोनों टीमों के लिए आज का मुकाबला बेहद अहम रहने वाला है।

IND vs PAK U19 Live Score Asia Cup : भारत ने पाकिस्तान को दिया 241 का लक्ष्य, आरोन जॉर्ज ने खेली शानदार पारी
खबर विस्तार : -

IND vs PAK U19 Live Score Asia Cup 2025 : अंडर 19 एशिया कप 2025 में रविवार यानी 14 दिसंबर को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जा रहा है। भारत और पाकिस्तान दोनों ने अपने-अपने पहले मैच जीते हैं। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 240 रनों पर ऑल आउट हो गई। अब पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 241 रनों लक्ष्य मिला है। हालांकि पाकिस्तान की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। खबर लिखे जाने तक टीम 50 रनों के अंदर ही अपने चार विकेट गंवा दिए है।

IND vs PAK U19 Live Score : 240 रनों पर सिमट गई टीम इंडिया

दुबई में ICC एकेडमी में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप 2025 मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 46.1 ओवर में 240 रनों पर सिमट गई। बारिश के कारण 49 ओवर के कर दिए गए इस मैच में भारत के लिए आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने पारी की शुरुआत की।  वैभव सूर्यवंशी से पिछले मैच की तरह बड़ी पारी खेलने की उम्मीद थी, लेकिन वह सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि कप्तान आयुष म्हात्रे अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे। म्हात्रे ने 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 25 गेंदों में 38 रन बनाए। जब ऐसा लग रहा था कि म्हात्रे एक बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे हैं, तभी वह आउट हो गए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए आरोन जॉर्ज के साथ 49 रनों की पार्टनरशिप की।

IND vs PAK U19 Live Score: आरोन जॉर्ज ने खेली 88 रनों की पारी

भारतीय पारी की खास बात आरोन जॉर्ज रहे। जॉर्ज ने 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 88 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली। जॉर्ज के अलावा, कनिष्क चौहान ने 46 गेंदों में 46 रनों की जबरदस्त पारी खेली। कनिष्क ने अपनी पारी में 3 छक्के और 2 चौके लगाए। भारतीय टीम 46.1 ओवर में 240 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद सैम और अब्दुल सुभान ने 3-3 विकेट लिए। निकब शफीक ने 2 विकेट लिए, जबकि अली रजा और अहमद हुसैन को 1-1 विकेट मिला।

दुबई की पिच को बल्लेबाजों के लिए मददगार माना जाता है, लेकिन भारतीय टीम की बल्लेबाजी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। इसलिए टीम को अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। पाकिस्तान को शुरुआती झटके देने होंगे। अगर टीम इंडिया पहले 10 ओवर में 2 से 3 विकेट लेने में कामयाब हो जाती है, तो वे मैच पर कंट्रोल कर सकते हैं।

India U19 team: वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हरवंश पंगालिया, हेनिल पटेल, उद्धव मोहन, युवराज गोहिल, नमन पुष्पक।

Pakistan U19 team: समीर मिन्हास,  उस्मान खान, अली हसन बलूच, हमजा जहूर (विकेटकीपर), अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हुजैफा अहसान, नकाब शफीक, दानियाल अली खान,अब्दुल सुभान,मोमिन कमर, मोहम्मद हुजैफा, मोहम्मद शयान,  मोहम्मद सैयाम, अली रजा।

अन्य प्रमुख खबरें