IND vs PAK U19 Asia Cup: भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला, वैभव सूर्यवंशी पर होंगी नजरें, जानें कब-कहां देखे सकेंगे मैच

खबर सार :-
IND vs PAK U19 Live Score Asia Cup 2025 : भारत बनाम पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप मैच रविवार को दुबई में खेला जाएगा। दोनों टीम अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है। भारत ने यूएई को तो पाकिस्तान ने मलेशिया को बड़े अंतर से पटखनी दी थी। दोनों टीमों के लिए आज का मुकाबला बेहद अहम रहने वाला है।

IND vs PAK U19 Asia Cup: भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला, वैभव सूर्यवंशी पर होंगी नजरें, जानें कब-कहां देखे सकेंगे मैच
खबर विस्तार : -

India vs Pakistan U19 Live Score Asia Cup 2025: भारत बनाम पाकिस्तान की टीमें रविवार को दुबई में एसीसी अंडर-19 एशिया कप 2025 के दूसरे ग्रुप स्टेज मैच में आमने-सामने होंगे। भारत बनाम पाकिस्तान के मैच हमेशा हाई-प्रोफाइल होते हैं, चाहे वह सीनियर टीमें हों या अंडर-19 टीमें। दोनों टीमें टूर्नामेंट का अपना पहला मैच जीतकर इस मैच में उतर रही हैं। भारत ने अपने पहले मैच में UAE को हराया, जबकि पाकिस्तान ने मलेशिया को बुरी तरह हराया। 

IND vs PAK U19 Asia Cup Live Score: वैभव सूर्यवंशी पर होंगी सबकी नजरें

भारत के लिए, सभी की निगाहें वैभव सूर्यवंशी पर होंगी, जिन्होंने UAE के खिलाफ शानदार शतक बनाकर अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखी। 95 गेंदों पर 171 रनों की उनकी शानदार पारी की मदद से भारत ने 50 ओवर में 433-6 का विशाल स्कोर बनाया और 234 रनों से जीत हासिल की। दूसरी ओर, 346 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने मलेशिया को 48 रनों पर ऑल आउट कर दिया और 297 रनों से जीत दर्ज की। पाकिस्तान के लिए, समीर मिन्हास ने 177 रन और अहमद हुसैन ने 132 रन बनाकर अपनी टीम को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

रविवार यानी आज जब दोनों टीमें एक-दूसरे का सामना करेंगी, तो फोकस वैभव और समीर मिन्हास की बल्लेबाजी पर होगा। पाकिस्तान भी भारत के खिलाफ अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगा। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं और पॉइंट्स टेबल में टॉप दो स्थानों पर हैं। पाकिस्तान +5.940 के नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर है, जबकि भारत का रन रेट +4.680 है।

IND vs PAK U19 Asia Cup Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग XI

India U19 team: वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हरवंश पंगालिया, हेनिल पटेल, उद्धव मोहन, युवराज गोहिल, नमन पुष्पक।

Pakistan U19 team: समीर मिन्हास,  उस्मान खान, अली हसन बलूच, हमजा जहूर (विकेटकीपर), अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हुजैफा अहसान, नकाब शफीक, दानियाल अली खान,अब्दुल सुभान,मोमिन कमर, मोहम्मद हुजैफा, मोहम्मद शयान,  मोहम्मद सैयाम, अली रजा।

अन्य प्रमुख खबरें