IND vs PAK Final Live Score: भारत ने 9वीं बार एशिया कप का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। तिलक वर्मा की शानदार पारी की बदौलत भारत ने एशिया कप फ़ाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान द्वारा मिले 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 20वें ओवर की चौथी गेंद पर जीत हासिल कर ली। रिंकू सिंह ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। तिलक वर्मा 69 रन बनाकर नाबाद रहे।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान 19.1 ओवर में 146 रन पर ऑल आउट हो गया। कुलदीप यादव ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए। पाकिस्तान के साहिबज़ादा फरहान ने सबसे ज़्यादा 57 रन बनाए।
पाकिस्तान जब पहले बल्लेबाजी करने उतरा, तो साहिबज़ादा फरहान और फखर ज़मान ने 84 रनों की ओपनिंग साझेदारी करके टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। फरहान ने 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। फरहान के आउट होते ही बाकी पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों ने अपने विकेट गंवाने शुरू कर दिए। पाकिस्तान ने आखिरी 62 रनों के अंदर अपने सभी 10 विकेट गंवा दिए।
India probable playing XI:- शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह।
Pakistan Probable Playing XI:- फखर जमान, सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), अबरार अहमद, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ।
अन्य प्रमुख खबरें
U19 World Cup के लिए भारतीय टीम घोषित, आयुष म्हात्रे बने कमान, वैभव को भी सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी
IND W vs SL W T20: शैफाली वर्मा का तूफानी अर्धशतक, भारत ने श्रीलंका को हराकर बनाई 3-0 की अजेय बढ़त
Vijay Hazare Trophy 2025: कौन हैं स्वास्तिक सामल ? जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में ठोका दोहरा शतक
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे और टी20 टीम घोषित, युवा-अनुभव का दिखा संतुलन
IND W vs SL W: शेफाली का तूफानी अर्ध शतक, भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया
ICC Rankings: स्मृति मंधाना को तगड़ झटका, छिन गया नंबर-1 का ताज, दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास