India Vs Pakistan Asia Cup 2025; एशिया कप 2025 के सुपर फोर चरण की शुरुआत 20 सितंबर से होने जा रही हैं। सुपर फोर के रोमांच की शुरूआत श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। ग्रुप स्टेज में अफगानिस्तान को हराकर श्रीलंका ने अपराजेय रहते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। बांग्लादेश ने भी ग्रुप बी से क्वालीफाई किया है।
वहीं, ग्रुप ए से भारत और पाक पहले ही सुपर फोर में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। पाक ने बुधवार को यूएई पर जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में बने रहने की उम्मीदों को कायम रखा। अब भारत और पाक के बीच एक और हाई-वोल्टेज मुकाबला 21 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। भारत पाक मैच के रोमांच के अलावा इस मैच को नो हैंडशेक विवाद की छाया इसे और ज्यादा रोमांचक बनाएगी।
गौरतलब है कि ग्रुप स्टेज में भारत ने पाक को हराकर अपनी पकड़ मजबूत की थी और अब वह ओमान के खिलाफ अपने अंतिम लीग मैच में भी जीत हासिल कर ग्रुप चरण को अजेय रहने के इरादे से उतरेगा।
सुपर फोर के कार्यक्रम की बात करें तो पाक को भारत से भिड़ंत के बाद एक दिन का विश्राम मिलेगा, जिसके बाद 23 सितंबर को वह अबू धाबी में श्रीलंका से भिड़ेगा। दूसरी ओर, बांग्लादेश के लिए कार्यक्रम कुछ चुनौतीपूर्ण रहेगा क्योंकि उसे लगातार दो दिन मैदान में उतरकर फाइनल के लिए जद्दोजहद करनी होगी। 24 सितंबर को भारत और 25 सितंबर को पाक के खिलाफ।
सुपर फोर का अंतिम मुकाबला 26 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा, और इसके बाद अंक तालिका में शीर्ष दो टीमें 28 सितंबर को दुबई में फाइनल में आमने-सामने होंगी। विशेष बात यह है कि सुपर फोर में पहुंचने वाली टीमों को ग्रुप स्टेज की कोई भी बढ़त नहीं मिलेगी। यानी सभी टीमें शून्य से शुरुआत करेंगी।
एक बार फिर से भारत-पाक का मुकाबला फैंस के बीच जबरदस्त रोमांच और उत्सुकता लेकर आ रहा है। पिछली भिड़ंत में भारत की जीत ने मनोवैज्ञानिक बढ़त जरूर दी है, लेकिन पाक वापसी के लिए तैयार नजर आ रहा है।
अन्य प्रमुख खबरें
Dunith Wellalage: पिता की मौत से इस क्रिकेटर पर टूटा दुखों का पहाड़, एशिया कप छोड़कर स्वदेश लौटा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली वनडे सीरीज जीतने उतरेगी भारतीय महिला टीम
Asia Cup 2025 Handshake Controversy : Pycroft बने विवाद के केंद्र में, ICC और PCB आमने-सामने
Afghanistan vs Sri Lanka: अफगानिस्तान एशिया कप से हुआ बाहर, श्रीलंका ने 6 विकेट से दी शिकस्त
Asia Cup 2025 की तैयारी: भारत की ट्रेनिंग में मस्ती के साथ कठिन परिश्रम
PAK VS UAE : पाक क्रिकेट टीम का होटल से प्रस्थान, ASIA CUP 2025 मैच में हुई देरी
Ind vs Aus : स्मृति मंधाना का दूसरा सबसे तेज वनडे शतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 293 का लक्ष्य
ICC Ranking: वरुण चक्रवर्ती बने टी20 गेंदबाजों के शीर्ष, भारतीय स्पिनरों का दबदबा
Asia Cup 2025: जीत की हैट्रिक लगाने को बेताब श्रीलंका, सुपर-4 में पहुंचना अफगानिस्तान का लक्ष्य
Happy Birthday R. Ashwin: नये गेंदबाजों के लिए प्रेरणा है इस महान गेंदबाज का करियर
Asia Cup 2025: PAK Vs UAE मैच में रेफरी की भूमिका निभा सकते हैं रिची रिचर्डसन