India vs Oman: भारत जीत की हैट्रिक के साथ एशिया कप 2025 के सुपर 4 में प्रवेश करेगा (अर्शदीप सिंह)। भारतीय क्रिकेट टीम ने अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए एशिया कप के अपने अंतिम ग्रुप चरण के मैच में ओमान को 21 रनों से हरा दिया। हालांकि ओमान यह मैच हार गया, लेकिन उसके बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा ली। अगर कप्तान जतिंदर की पारी धीमी न होती, तो शायद नतीजा कुछ और होता।
इस मैच में, तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ओमान के खिलाफ एक विकेट लेकर टी20 क्रिकेट में विकेटों का शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए। अर्शदीप सिंह ने 2022 से अब तक 64 टी20 मैचों में 18.49 की औसत से 100 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 222.2 ओवर फेंके हैं और कुल 1,849 रन दिए हैं।
युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या इस सूची में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। चहल ने अपने टी20 करियर में 80 मैच खेले हैं, जबकि पांड्या ने अब तक 117 टी20 मैच खेले हैं। जसप्रीत बुमराह (92 विकेट) और भुवनेश्वर कुमार (90 विकेट) इस सूची में क्रमशः चौथे और पाँचवें स्थान पर हैं। विश्व स्तर पर, अफ़ग़ानिस्तान के राशिद खान के नाम टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है, जिन्होंने 103 टी20 मैचों में 173 शिकार किए हैं।
शेख जायद स्टेडियम में भारत और ओमान के बीच खेले गए मैच का ज़िक्र करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8 विकेट खोकर 188 रन बनाए। भारत के लिए संजू सैमसन ने सर्वाधिक 56 रन बनाए, जबकि अभिषेक शर्मा ने 38 रन जोड़े। हालाँकि, कप्तान सूर्यकुमार यादव अन्य खिलाड़ियों को बल्लेबाजी का मौका देने के लिए क्रीज पर नहीं आए। शाह फैसल, जितेन रामानंदी और आमिर कलीम ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में, ओमान निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सका। ओमान के लिए आमिर कलीम ने 46 गेंदों पर 64 रन बनाए, जबकि हम्माद मिर्ज़ा ने 33 गेंदों पर 51 रन बनाए। एक समय ऐसा लग रहा था कि ओमान कोई बड़ा उलटफेर कर देगा, लेकिन कप्तान के आउट होने से उनकी उम्मीदें टूट गईं। अगर कप्तान जतिंदर की पारी धीमी नहीं होती, तो नतीजा कुछ और हो सकता था। भारत के लिए हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs SA 5th T20 Live Score: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 30 रनों से रौंदा, 3-1 से सीरीज पर किया कब्जा
AUS vs ENG 3rd Test: ट्रेविस हेड का ऐतिहासिक शतक, तीसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पकड़ मजबूत
NZ vs WI : न्यूजीलैंड के 575 के जवाब में वेस्टइंडीज की दमदार शुरुआत, बिना विकेट गंवाए बनाए 110 रन
T20 World Cup 2026 और New Zealand Series के लिए भारतीय टीम का ऐलान शनिवार को होगा
IPL 2026 Auction: कैमरून ग्रीन बने सबसे महंगे खिलाड़ी; अनकैप्ड खिलाड़ियों पर हुई करोड़ों की बारिश
IPL Auction में 14.20 करोड़ में बिका अमेठी का लाल Prashant Veer, जिले में जश्न का माहौल
ICC Women ODI Rankings : लौरा वोल्वार्ड्ट को पछाड़कर नंबर वन बल्लेबाज बनीं स्मृति मंधाना