Newzealand Cricket Team Announcement: न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत दौरे के लिए वनडे और टी20 टीमों की घोषणा कर दी है। जनवरी में होने वाली इस सीरीज को आगामी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। चयनकर्ताओं ने अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा चेहरों को भी मौका देकर भविष्य की नींव मजबूत करने की कोशिश की है।
न्यूजीलैंड ‘ए’ टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज जेडन लेनोक्स को पहली बार सीनियर ब्लैक कैप्स टीम में शामिल किया गया है। लेनोक्स को वनडे टीम में जगह दी गई है, जिससे साफ है कि बोर्ड नए स्पिन विकल्पों को आजमाना चाहता है।
वनडे टीम में क्रिस्टियन क्लार्क, आदि अशोक, जोश क्लार्कसन, निक केली और माइकल रे जैसे युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इससे संकेत मिलता है कि न्यूजीलैंड प्रबंधन भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ नई प्रतिभाओं को परखने के मूड में है।
लंबे समय बाद तेज गेंदबाज काइल जैमीसन की वनडे और टी20 टीम में वापसी हुई है। वहीं, मिचेल सेंटनर को केवल टी20 टीम में शामिल किया गया है। उनकी गैरमौजूदगी में वनडे टीम की कप्तानी माइकल ब्रेसवेल करेंगे, जो हाल के समय में शानदार फॉर्म में रहे हैं।
वनडे टीम में डेवोन कॉन्वे, डेरिल मिचेल, विल यंग और हेनरी निकोल्स जैसे अनुभवी बल्लेबाज मौजूद हैं। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी वनडे में मिच हे और टी20 में डेवोन कॉन्वे संभालेंगे। यह संयोजन टीम को संतुलन प्रदान करता है।
टेस्ट कप्तान टॉम लैथम और अनुभवी तेज गेंदबाज मैट हेनरी को वनडे सीरीज से बाहर रखा गया है। वहीं, केन विलियमसन SA20 लीग में व्यस्तता के कारण वनडे टीम के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इसके अलावा रचिन रवींद्र और जैकब डफी वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
न्यूजीलैंड की वनडे टीम: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदि अशोक, क्रिश्चियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉन्वे, जैक फॉक्स, मिच हे, काइल जैमीसन, निक केली, जेडन लेनोक्स, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, विल यंग।
न्यूजीलैंड की टी20 टीम: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, जैक फॉक्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवन जैकब्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम रॉबी।
अन्य प्रमुख खबरें
IND W vs SL W: शेफाली का तूफानी अर्ध शतक, भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया
ICC Rankings: स्मृति मंधाना को तगड़ झटका, छिन गया नंबर-1 का ताज, दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास
Ashes : एशेज सीरीज से बाहर हुआ यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, T20 वर्ल्ड कप भी खेलना मुश्किल
Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी के लिए झारखंड की टीम घोषित, ईशान किशन बने कप्तान
IND W vs SL W 1st T20I Live: भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया, जेमिमा का आतिशी अर्धशतक
प्रतिका रावल ने रिहैब पर दिया अपडेट, शुभचिंतकों से मिले संदेशों के लिए जताया आभार