IND W vs NZ W Women World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। गुरुवार को मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में खेले गए बारिश से प्रभावित मैच में भारत ने DLS नियम के तहत न्यूजीलैंड को 53 रन से हरा दिया। मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 49 ओवर में तीन विकेट खोकर 340 रन का बड़ा स्कोर बनाया।
भारत के लिए ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और प्रतीका रावल (Pratika Rawal) ने शानदार शतकीय पारी खेली। मंधाना ने ने 95 गेंदों में 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए, जबकि प्रतीका रावल ने 134 गेंदों में 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 122 रन का योगदान दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 212 रन की बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप की। जबकि जेमिमा रोड्रिग्स (76*) ने तेज पारी खेली, जिससे टीम ने 340 का बड़ा टोटल बनाया।
हालांकि इस मैच में बारिश का दखल भी देखने को मिला जिससे न्यूज़ीलैंड को 44 ओवर में 325 रन का टारगेट मिला। लेकिन टीम सिर्फ़ 271 रन ही बना पाई। ब्रूक हॉलिडे ने 81 रन और इसाबेल गेज ने नाबाद 65 रन की पारी खेली। टीम इंडिया के लिए रेणुका सिंह और क्रांति गौड़ ने दो-दो विकेट लिए, जबकि स्नेह राणा, श्री चरणी, दीप्ति शर्मा और प्रतीका रावल ने एक-एक विकेट झटका।
बता दें कि यह टूर्नामेंट में भारत की लगातार तीन हार के बाद पहली जीत रही। इससे पहले हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत के साथ, इंडिया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंच गया, और मंधाना और प्रतीका की शानदार इनिंग्स ने इंडियन क्राउड को मंत्रमुग्ध कर दिया। कैप्टन और टीम के परफॉर्मेंस ने एक बार फिर टीम इंडिया की बढ़ती ताकत और वर्ल्ड कप के लिए उनकी मज़बूत दावेदारी को दिखाया।
अन्य प्रमुख खबरें
संकट में न्यूजीलैंड की टीम, तीन स्टार प्लेयर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर
AUS vs ENG 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता गाबा टेस्ट, एशेज सीरीज में 2-0 बनाई बढ़त
Smriti Mandhana Wedding Cancel: स्मृति मंधाना की शादी टूटी, क्रिकेटर ने खुद किया कन्फर्म
Ashes : ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जो रूट का पहला शतक, अकेले दम पर संभाली इंग्लैंड की पारी
IND vs SA: कोहली-गायकवाड़ पर भारी पड़ी मार्करम की पारी, रायपुर में साउथ अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत