India vs England Live Score : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज़ का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है। गुरुवार दूसरे दिन लंच के बाद भारत की पहली पारी 114.1 ओवर में 358 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और ऋषभ पंत ने अर्धशतक जड़े। खास बात ये रही कि ऋषभ पंत फ्रैक्चर के बावजूद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे और 58 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 41 और सुंदर 27 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने पांच विकेट चटकाए।
दरअसल लंच के समय भारत का पहली पारी का स्कोर 6 विकेट पर 321 रन था। बारिश के कारण लंच अपने निर्धारित समय से 10 मिनट पहले हुआ। हालांकि दूसरे दिन भारत की शुरुआत खराब रही। रवींद्र जडेजा दूसरे ओवर की 5वीं गेंद पर पवेलियन लौट गए। शार्दुल ठाकुर अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। ऋषभ पंत फ्रैक्चर के बावजूद बल्लेबाजी करने आए। शानदार अर्धशतक जड़ा। वहीं अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे अंशुल कंबोज अपना खाता तक नहीं खोल पाए।
इससे पहले भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए थे। रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर दोनों 19-19 रन बनाकर क्रीज पर हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल दोनों ने पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी करके मजबूत शुरुआत दी। लेकिन, दोनों बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। राहुल 46 और जायसवाल 58 रन बनाकर आउट हुए।
बता दें कि रवींद्र जडेजा इस सीरीज़ में बतौर बल्लेबाज़ शानदार रहे हैं। उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में अकेले दम पर भारत को लगभग जीत दिला दी थी। दूसरे दिन जब खेल शुरू होगा, तो टीम इंडिया प्रबंधन उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद करेगा। शार्दुल भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। वहीं, वाशिंगटन सुंदर भी बड़ी पारी खेलने की क्षमता रखते हैं। इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने 2, लियाम डॉसन और क्रिस वोक्स ने 1-1 विकेट लिया। टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' जैसा है। अगर भारत यह टेस्ट हारता है तो इंग्लैंड सीरीज अपने नाम कर लेगा। फिलहाल इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है।
अन्य प्रमुख खबरें
SA W vs ENG W: सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका
India vs Australia 1st T20: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद्द
IND vs AUS T20 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का बदलना लेने उतरेगी टीम इंडिया
Prithvi Shaw Double Century : क्या यह तूफानी पारी भारतीय क्रिकेट में उनकी वापसी का संकेत है?
Shreyas Iyer Injury: श्रेयस अय्यर ICU से आए बाहर, लेकिन अभी अस्पताल में ही रहेंगे भर्ती