India vs England Live Score : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबले मैनचेस्टर खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट में तीन बदलाव किए हैं। चोटिल आकाश दीप के जगह तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj ) को भारतीय टीम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू करने का मौका मिला है। इसके अलावा करुण नायर की जगह साई सुदर्शन और नितीश रेड्डी की जगह शार्दुल ठाकुर शामिल किया गया है।
रणजी ट्रॉफी में हरियाणा के लिए खेलने वाले 24 वर्षीय अंशुल कंबोज एक बेहतरीन गेंदबाज़ हैं। रणजी में केरल के खिलाफ एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर वह सुर्खियों में आए थे, अब वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 318वें खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने भारत ए के लिए अपना आखिरी मैच 6 से 9 जून 2025 के बीच इंग्लैंड के नॉर्थम्प्टन में खेला था।
इस मैच में उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दोनों पारियों में दो-दो विकेट लिए और दूसरी पारी में नाबाद 51 रन भी बनाए। उस मैच का नतीजा ड्रॉ रहा था। इसके अलावा अंशुल कंबोज ने अपने करियर में 24 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 79 विकेट हैं। वहीं, 25 लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम 40 विकेट हैं। अंशुल ने अपने टी20 करियर में कुल 30 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 34 विकेट लिए हैं।
टीम इंडिया ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। 1936 से अब तक भारत ने यहां कुल नौ टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से चार में उसे हार का सामना करना पड़ा, जबकि पांच मैच ड्रॉ रहे। भारत के लिए यह मैच जीतना बेहद ज़रूरी है। टीम लीड्स में खेला गया पहला टेस्ट मैच पांच विकेट से हार गई थी। इसके बाद उसने बर्मिंघम टेस्ट 336 रनों से जीतकर सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली। हालांकि टीम इंडिया के पास तीसरा टेस्ट मैच जीतकर पहली बार सीरीज़ में बढ़त बनाने का शानदार मौका था, लेकिन मेहमान टीम को 22 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा। अब अगर भारत को सीरीज़ जीतनी है, तो उसे बाकी बचे दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे।
इंग्लैंड ने इस मैच से पहले ही प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी थी। मेज़बान टीम ने केवल एक बदलाव किया है। चोटिल स्पिनर शोएब बशीर की जगह लियाम डॉसन को अंतिम ग्यारह में जगह मिली है। लियाम डॉसन आठ साल बाद इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेल रहे हैं। लियाम ने आखिरी बार जुलाई 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था, जिसमें इंग्लैंड को 340 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
भारत की प्लेइंग XI: केएल राहुल, साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, अंशुल कंबोज, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड की प्लेइंग XI: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स, लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स।
अन्य प्रमुख खबरें
SA W vs ENG W: सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका
India vs Australia 1st T20: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद्द
IND vs AUS T20 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का बदलना लेने उतरेगी टीम इंडिया
Prithvi Shaw Double Century : क्या यह तूफानी पारी भारतीय क्रिकेट में उनकी वापसी का संकेत है?
Shreyas Iyer Injury: श्रेयस अय्यर ICU से आए बाहर, लेकिन अभी अस्पताल में ही रहेंगे भर्ती