India vs England Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया है। भारतीय टीम पर यह मैच हारने का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने न केवल नाबाद शतक जड़ा, बल्कि 203 रनों की साझेदारी करके मैच ड्रॉ भी करा दिया। यहां ड्रॉ मैच भारत के लिए किसी जीत से कम नहीं है। भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 425 रन बनाए। जडेजा 107 और सुंदर 101 के अलावा शुभमन गिल ने 103 रनों की पारी खेली।
इससे पहले भारत ने पांचवें दिन की शुरुआत 2 विकेट पर 174 रनों से की। केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल पहले ही सत्र में अपने विकेट गंवा बैठे। राहुल 90 और गिल 103 रन बनाकर आउट हुए। भारत 222 के स्कोर पर अपने 4 विकेट खो चुका था । भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा था। दिन के पूरे दो सत्र बाकी थें। ऐसे में रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने शानदार और यादगार बल्लेबाजी की। उन्होंने पहले क्रीज पर जम कर अपनी पकड़ बनाई और फिर तेज़ी से रन बनाए। उन्होंने इंग्लैंड को एक भी मौका नहीं दिया।
55.2 ओवर में दोनों ने नाबाद 203 रनों की साझेदारी कर मैच ड्रॉ करा दिया। जडेजा 185 गेंदों पर 1 छक्के और 13 चौकों की मदद से 107 रन बनाकर नाबाद लौटे, यह उनका पांचवां टेस्ट शतक था। वहीं, सुंदर ने 206 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए। यह उनका पहला शतक था। जब भारत का स्कोर 4 विकेट पर 425 रन था, तब अंपायरों ने दोनों कप्तानों की सहमति से मैच ड्रॉ घोषित कर दिया।
इससे पहले, इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 669 रन बनाकर भारत पर 311 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की थी। इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने 150, कप्तान स्टोक्स ने 141, बेन डकेट ने 94 और जैक क्रॉली ने 84 रन बनाए। जडेजा ने 4 विकेट लिए। वहीं, भारत ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए। इंग्लैंड 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 2-1 से आगे है। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट जीता था। भारत ने दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज़ बराबर कर ली। इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट जीतकर बढ़त बना ली। मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ रहा। सीरीज़ का पांचवां और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs SA 3rd T20I Live Score: हार्दिक पांड्या का शतक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया
IND vs SA 3rd T20I Live Score: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, हर्षित-कुलदीप की वापसी, बुमराह बाहर
South Africa Women vs Ireland Women: दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त
न्यूजीलैंड की वेस्टइंडीज पर 9 विकेट से जीत, डब्ल्यूटीसी प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंचे कीवी
2026 T20 World Cup के टिकट आज से बिक्री पर, शुरुआती कीमत मात्र 100 रुपये
IND vs SA 2nd T20I Live : टीम इंडिया की नजर लगातार दूसरी जीत पर, जानें कैसी होगी पिच और प्लेइंग XI
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं फिन एलन, जानिए क्या है वजह
ind sa t20 : Hardik Pandya ने साबित किया, फिट और फायरिंग मोड में हों तो कोई भी चुनौती असंभव नहीं