India vs England Live Score: इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट ने भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज़ के चौथे मैच में इतिहास रच दिया है। इस पाँच मैचों की सीरीज़ में शानदार फ़ॉर्म में चल रहे रूट ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में भी शानदार शतक जड़ा। यह उनका 38वाँ टेस्ट शतक है, जिसके साथ रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ों को पीछे छोड़ दिया है। ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट में अपनी शतकीय पारी के दौरान रूट अब सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में केवल सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं।
रूट ने ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के तीसरे दिन के दूसरे सत्र में अपने टेस्ट करियर का 38वाँ शतक जड़ा। शतक लगाते ही उन्होंने कुमार संगकारा के 38 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। साथ ही उन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया। रूट अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 200 टेस्ट मैचों की 329 पारियों में 15,921 रन बनाए हैं। उनके नाम सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड है।
दूसरे स्थान पर पहुंचे रूट ने 157वें टेस्ट की 286वीं पारी में 201 गेंदों का सामना करते हुए 121 रन बनाए हैं। उनके कुल टेस्ट रनों का आंकड़ा 13,380 हो गया है। पोंटिंग तीसरे स्थान पर आ गए हैं। पोंटिंग ने 168 टेस्ट मैचों की 287 पारियों में 13,378 रन बनाए हैं। कैलिस चौथे स्थान पर हैं, उनके नाम 166 टेस्ट मैचों में 13,289 रन हैं। वहीं, राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैचों में 13,288 रन बनाए हैं। वह सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वालों की सूची में पाँचवें स्थान पर हैं।
ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट की बात करें तो भारत के 358 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने तीसरे दिन चायकाल तक 4 विकेट पर 433 रन बनाकर कुल 75 रनों की बढ़त ले ली है। रूट 121 और कप्तान स्टोक्स 36 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच 84 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
अन्य प्रमुख खबरें
Asia Cup 2025: भारत-पाक महामुकाबले से पहले इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास
Asia Cup 2025 का आज से आगाज , जानें कब-किस टीम से होगा, ये रहा पूरा शेड्यूल
PAK vs AFG: अफगानिस्तान को हराकर पाकिस्तान ने जीती त्रिकोणीय सीरीज, नवाज ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
Afghanistan vs UAE Tri-Series: अफगानिस्तान ने यूएई को 38 रनों से धोया, राशिद खान ने रचा इतिहास