India vs England Live Score: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए थे। रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर दोनों 19-19 रन बनाकर क्रीज पर हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल दोनों ने पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी करके मजबूत शुरुआत दी। लेकिन, दोनों बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। राहुल 46 और जायसवाल 58 रन बनाकर आउट हुए।
हालांकि करुण नायर की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए साई सुदर्शन के पास भी बड़ी पारी खेलने का मौका था। लेकिन, वह 61 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि कप्तान शुभमन गिल 12 रन ही बना सके। वहीं भारत को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब वोक्स की गेंद पर ऋषभ पंत चोटिल हो गए। उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। पंच अच्छी बल्लेबाजी रहे थे। लेकिन, 48 गेंदों पर 37 रन बनाकर खेल रहे पंत को दाहिने पैर में चोट लगने के कारण मैदान छोड़ना पड़ा। फिलहाल रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर दोनों 19-19 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं। दोनों के बीच 29 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दूसरे दिन जब खेल शुरू होगा, तो इन दोनों पर सबकी नज़रें होंगी।
बता दें कि रवींद्र जडेजा इस सीरीज़ में बतौर बल्लेबाज़ शानदार रहे हैं। उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में अकेले दम पर भारत को लगभग जीत दिला दी थी। दूसरे दिन जब खेल शुरू होगा, तो टीम इंडिया प्रबंधन उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद करेगा। शार्दुल भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। वहीं, वाशिंगटन सुंदर भी बड़ी पारी खेलने की क्षमता रखते हैं। इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने 2, लियाम डॉसन और क्रिस वोक्स ने 1-1 विकेट लिया। टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' जैसा है। अगर भारत यह टेस्ट हारता है तो इंग्लैंड सीरीज अपने नाम कर लेगा। फिलहाल इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है।
अन्य प्रमुख खबरें
PAK vs AFG: अफगानिस्तान को हराकर पाकिस्तान ने जीती त्रिकोणीय सीरीज, नवाज ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
Afghanistan vs UAE Tri-Series: अफगानिस्तान ने यूएई को 38 रनों से धोया, राशिद खान ने रचा इतिहास
Eng vs Sa : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में डेब्यू करेगा इंग्लैंड का यह युवा तेज गेंदबाज
Zimbabwe vs Sri Lanka: श्रीलंका ने जिम्बाब्वे पर 2-0 से किया क्लीन स्वीप, पथुम निसांका ने जड़ा शतक