India vs England 2nd test: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में नजर आए। टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill ) के बल्ले से एक बार फिर शानदार शतकीय (114*) पारी निकली। यह बतौर कप्तान उनका दूसरा शतक है। वहीं यशस्वी जायसवाल की 87 रनों की आक्रामक पारी ने टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए हैं। गिल 114 और रवींद्र जडेजा 41 बन बनाकर नाबाद है।
इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग करने उतरे, लेकिन लीड्स टेस्ट के हीरो राहुल इस बार सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं नंबर-3 पर करुण नायर को मौका मिला, जिन्होंने 31 रनों की अहम पारी खेली, जबकि जायसवाल के साथ 80 रनों की साझेदारी की। यशस्वी ने 87 रनों ने ताबड़तोड़ पारी खेली और इंग्लिश गेंदबाजों को बैकफुट पर दिया।
इसके बाद पिछले मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले ऋषभ पंत ने आक्रामक खेलते हुए तेजी से रन बनाए, लेकिन वे 25 रन बनाकर चलते बने। जबकि युवा नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) सिर्फ 01 रन बनाकर आउट हो गए। पांचवां विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा ने भारतीय पारी को संभाला । दोनों के बीच अब तक 99 रनों की नाबाद साझेदारी हो चुकी है। कप्तान गिल जहां शानदार फॉर्म में हैं, वहीं जडेजा ने भी धैर्य और आक्रामकता का शानदार संतुलन दिखाया है। गिल 114 और रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर नाबाद है। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा दो विकेट क्रिस वोक्स ने लिए, जबकि बेन स्टोक्स, शोएब बशीर और ब्रायडन कार्से को 1-1 विकेट मिला।
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल का शानदार फॉर्म जारी है। दूसरे टेस्ट बैक-टू-बैक शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है। शुभमन गिल मोहम्मद अजहरुद्दीन, राहुल द्रविड़ और दिलीप वेंगसरकर जैसे दिग्गजों के भारतीय बल्लेबाजों की सूची में भी अपना नाम दर्ज करा लिया है।
गौरतलब है कि तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का पहला मैच जीतकर इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है। बर्मिंघम में भारत ने एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। भारत ने इस मैदान पर कुल 8 मैच खेले है जिसमें सात उन्हें हार का सामना करना पड़ा। जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा है। हालांकि इंग्लैंड ने यहां पिछले पांच टेस्ट मैचों में से 3 गंवाए हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
India vs England: दूसरे टेस्ट में भारत की सधी शुरुआत, यशस्वी जायसवाल ने जड़ा अर्धशतक
Josh Hazelwood के तूफान में उड़ी वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया ने 159 रन से पहला टेस्ट जीता
ENG vs IND 1st Test: 5 शतक के बावजूद हारी टीम इंडिया, इंग्लैंड ने शर्मनाक हार के लिए किया मजबूर
Dilip Doshi Dies aged 77: भारत के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर दिलीप दोषी का 77 वर्ष की आयु में निधन
IND vs ENG 1st Test: राहुल-ऋषभ पंत का शतकीय प्रहार, आखिरी दिन इंग्लैंड के सामने 350 रनों की चुनौती
IND vs ENG 1st Test: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा लीड्स टेस्ट, राहुल-बुमराह ने भारत को दिलाई बढ़त