India vs England: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने बुधवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम इस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच की हार का बदला लेने के उद्देश्य से मैदान पर उतरी है। टीम इंडिया ने तीन बदलाव के साथ उतरी है। जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। उनकी जगह आकाश दीप ( Akash Deep) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। फिलहाल भारत की पहली पारी चल रही है।
भारतीय टीम ने पहले सत्र की समाप्ति पर दो विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतक जड़ा है। फिलहाल वो 68 रन बनाकर खेल रहे हैं। हालांकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 15 रन पर ही ओपनर केएल राहुल 2 रन बनाकर ही चलते बने। उन्हें क्रिस वोक्स ने बोल्ड किया। इसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए करुण नायर को अच्छी शुरुआत मिली। उनके पास बड़ी पारी खेलने मौका लेकिन वे एक बार फिर चूक गए।
दूसरे विकेट के लिए जायसवाल के साथ 80 रनों की साझेदारी करने के बाद नायर 31 रन के निजी स्कोर पर ब्रायडन कार्से का शिकार हो गए। नायर का विकेट लंच से ठीक पहले गिरा। पहले सत्र का खेल खत्म होने पर भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 98 रन है। यशस्वी जायसवाल 62 और कप्तान गिल एक रन बनाकर नाबाद हैं। जायसवाल 69 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 62 रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारतीय टीम इस मैच में तीन बदलावों के साथ उतरी है। पहले टेस्ट का हिस्सा रहे साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह नहीं दी गई है। वहीं, वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। इन तीनों की जगह नीतीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप (Akash Deep) और वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है। भारतीय टीम सीरीज का पहला टेस्ट 5 विकेट से हार गई थी। क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी टीम के पांच बल्लेबाजों ने शतक जड़े और मैच हार गए। ऐसे में सीरीज में 1-0 से पिछड़ रही टीम इंडिया से एजबेस्टन में वापसी की उम्मीद है।
भारत: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल,ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज ।
इंग्लैंड: ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान),जैक क्राउली, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर, क्रिस वोक्स।
अन्य प्रमुख खबरें
Ashes : उस्मान ख्वाजा ने किया संन्यास का ऐलान, सिडनी में खेलेंगे आखिरी टेस्ट
BBL 2026 : सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से रौंदा, बाबर आजम ने खेली तूफानी पारी
टी20 विश्व कप 2026: ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम घोषित, इंजर्ड सितारों पर भी जताया भरोसा
Sarfaraz Khan: 9 चौके और 14 छक्के...सरफराज खान ने ठोका तूफानी शतक, अर्जुन तेंदुलकर को जमकर धोया
दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास, इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री
Damien Martyn: भारत से 'वर्ल्ड कप' छीनने वाला दिग्गज क्रिकेटर मौत से लड़ रहा जंग, हालत गंभीर
NDW vs SLW : भारत ने 5-0 से किया 'क्लीन स्वीप', पांचवें टी20 में श्रीलंका को 15 रन से हराया
पांचवां टी20 : श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग
Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास