India vs England: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने बुधवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम इस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच की हार का बदला लेने के उद्देश्य से मैदान पर उतरी है। टीम इंडिया ने तीन बदलाव के साथ उतरी है। जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। उनकी जगह आकाश दीप ( Akash Deep) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। फिलहाल भारत की पहली पारी चल रही है।
भारतीय टीम ने पहले सत्र की समाप्ति पर दो विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतक जड़ा है। फिलहाल वो 68 रन बनाकर खेल रहे हैं। हालांकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 15 रन पर ही ओपनर केएल राहुल 2 रन बनाकर ही चलते बने। उन्हें क्रिस वोक्स ने बोल्ड किया। इसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए करुण नायर को अच्छी शुरुआत मिली। उनके पास बड़ी पारी खेलने मौका लेकिन वे एक बार फिर चूक गए।
दूसरे विकेट के लिए जायसवाल के साथ 80 रनों की साझेदारी करने के बाद नायर 31 रन के निजी स्कोर पर ब्रायडन कार्से का शिकार हो गए। नायर का विकेट लंच से ठीक पहले गिरा। पहले सत्र का खेल खत्म होने पर भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 98 रन है। यशस्वी जायसवाल 62 और कप्तान गिल एक रन बनाकर नाबाद हैं। जायसवाल 69 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 62 रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारतीय टीम इस मैच में तीन बदलावों के साथ उतरी है। पहले टेस्ट का हिस्सा रहे साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह नहीं दी गई है। वहीं, वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। इन तीनों की जगह नीतीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप (Akash Deep) और वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है। भारतीय टीम सीरीज का पहला टेस्ट 5 विकेट से हार गई थी। क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी टीम के पांच बल्लेबाजों ने शतक जड़े और मैच हार गए। ऐसे में सीरीज में 1-0 से पिछड़ रही टीम इंडिया से एजबेस्टन में वापसी की उम्मीद है।
भारत: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल,ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज ।
इंग्लैंड: ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान),जैक क्राउली, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर, क्रिस वोक्स।
अन्य प्रमुख खबरें
Josh Hazelwood के तूफान में उड़ी वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया ने 159 रन से पहला टेस्ट जीता
ENG vs IND 1st Test: 5 शतक के बावजूद हारी टीम इंडिया, इंग्लैंड ने शर्मनाक हार के लिए किया मजबूर
Dilip Doshi Dies aged 77: भारत के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर दिलीप दोषी का 77 वर्ष की आयु में निधन
IND vs ENG 1st Test: राहुल-ऋषभ पंत का शतकीय प्रहार, आखिरी दिन इंग्लैंड के सामने 350 रनों की चुनौती
IND vs ENG 1st Test: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा लीड्स टेस्ट, राहुल-बुमराह ने भारत को दिलाई बढ़त