India vs England 2nd Test highlights: भारत ने एजबेस्टन टेस्ट जीतकर इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 271 रनों पर ढेर हो गई और भारत ने मैच 336 रनों से जीत लिया। रनों के आधार पर इंग्लैंड के खिलाफ भारत की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। टीम इंडिया के लिए आकाश दीप ( Akash Deep) ने दूसरी पारी में छह और मैच में कुल 10 विकेट झटके। इस जीत के साथ अब दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। तीसरा मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
इससे पहले पांचवें दिन का खेल बारिश के कारण करीब दो घंटे की देरी से शुरू हुआ। इंग्लैंड ने चौथे दिन के स्कोर तीन विकेट पर 77 रनों से आगे खेलना शुरू किया। चौथे दिन के आखिरी सेशन में कहर बरपाने वाले आकाश दीप ने पांचवें दिन मैच शुरू होते ही अपना वही रंग दिखाया और अगले कुछ मिनटों में इंग्लैंड के दो बड़े बल्लेबाजों ओली पोप और हैरी ब्रूक को पवेलियन भेज दिया। दो शुरुआती झटकों के बाद इंग्लैंड का स्कोर 83/5 हो गया। कप्तान बेन स्टोक्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ के साथ पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन छठे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी करने के बाद वह 33 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर का शिकार बन गए।
स्टोक्स का विकेट गिरने के बाद भारत की जीत लगभग तय हो गई थी। विकेटकीपर जैमी स्मिथ ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज थे जो भारतीय गेंदबाजों का सामना कर सके। पहली पारी में नाबाद 184 रन बनाने वाले स्मिथ इस पारी में भी शतक की ओर तेजी से बढ़ रहे थे, लेकिन 88 के स्कोर पर उन्हें आउट कर आकाश दीप ने न सिर्फ पारी का अपना पांचवां विकेट लिया बल्कि भारत की जीत भी सुनिश्चित कर दी।
आकाश दीप ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार पांच विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की। स्मिथ का विकेट गिरते ही इंग्लैंड की पारी 271 रनों पर सिमट गई। आकाश दीप ने छह विकेट लिए। सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिया। आकाश दीप इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। इससे पहले चेतन शर्मा ने 1986 में इसी मैदान पर 10 विकेट लिए थे।
कप्तान शुभमन गिल 269 और 161 रन, रवींद्र जडेजा 89- 69 रन, आकाश दीप ( Akash Deep) ने 10 विकेट, मोहम्मद सिराज 6-1, और यशस्वी जायसवाल ( 87) और ऋषभ पंत ( 65) ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 587 रन बनाए थे। इंग्लैंड की पहली पारी 407 रनों पर सिमट गई। भारत ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रनों पर घोषित की और पहली पारी में मिली 180 रनों की बढ़त के आधार पर इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का लक्ष्य दिया।
अन्य प्रमुख खबरें
India vs Pakistan: भारत-पाक मैचों पर सरकार का बड़ा फैसला, नहीं होंगे द्विपक्षीय मुकाबले
ICC ODI Rankings : रोहित-विराट को वनडे से भी हटाया गया ! आईसीसी का चौंकाने वाला अपडेट
Buchi Babu Trophy: एशिया कप से पहले Sarfaraz Khan ने ठोका तूफानी शतक, सिलेक्टर्स की बढ़ी टेंशन
AUS vs SA : t20 के बाद अब मेज़बान टीम की नज़र वनडे सीरीज़ पर, पहला मैच केर्न्स में
AUS vs SA : मैक्सवेल ने की t20 क्रिकेट में इस आस्ट्रेलियाई दिग्गज की बराबरी
Saliya Saman : 373 विकेट और 5, 233 रन बनाने वाले इस श्रीलंकाई खिलाड़ी पर ICC ने लगाया प्रतिबंध