IND vs AUS 3rd T20: भारत ने तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से रौंदा, सीरीज 1-1 से बराबर

खबर सार :-
AUS vs IND 3rd T20: ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 186 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 188 रन ही बना सकी। भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने नाबाद 49 रन बनाए, जबकि तिलक वर्मा 29 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 11 गेंदों पर 24 रन बनाए। तीन विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

IND vs AUS 3rd T20: भारत ने तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से रौंदा, सीरीज 1-1 से बराबर
खबर विस्तार : -

IND vs AUS 3rd T20 Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज़ का तीसरा मैच रविवार को होबार्ट में खेला गया। भारत ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली। ऑस्ट्रेलिया के 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 18.3 ओवरों में 5 विकेट पर 188 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की जीत में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने अहम भूमिका निभाई। सुंदर ने 23 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए, जबकि संजू सैमसन की जगह आए विकेटकीपर जितेश शर्मा ने 13 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाए। जबकि अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिए।

IND vs AUS : वाशिंगटन ने खेली सुंदर पारी

बता दें कि सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था, जबकि दूसरा टी20 ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। सीरीज का चौथा टी20 मैच 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा।  187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (25) और शुभमन गिल  (15)  ने तेज शुरुआत दिलाई। इन दोनों के अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 24, तिलक वर्मा 29 और अक्षर पटेल ने 17 रनों का योगदान दिया। जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 23 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही। उन्होंने ट्रैविस हेड (6 रन) और विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंगलिस (1 रन) के विकेट सस्ते में गंवा दिए। दोनों बल्लेबाजों को अर्शदीप सिंह ने आउट किया। इसके बाद क्रीज पर  आए टिम डेविड ने 74 और मार्कस स्टोइनिस ने 64 रन ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार फिफ्टी जड़ी। जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 186 रनों का लक्ष्य रखा। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने तीन और वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट लिए।

India  vs Australia Playing XI: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

India Playing XI: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

Australia Playing XI: ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिशेल मार्श (कप्तान), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबॉट,नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन,  जेवियर बार्टलेट।

अन्य प्रमुख खबरें