IND vs AUS 4rt T20 Live Score: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 168 रन का टारगेट, एलिस ने झटके तीन विकेट

खबर सार :-
India vs Australia 4th T20I Live Score: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ का चौथा मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 268 रनों का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया टीम चार बदवाल के साथ मैदान पर उतरी है।

IND vs AUS 4rt T20 Live Score: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 168 रन का टारगेट, एलिस ने झटके तीन विकेट
खबर विस्तार : -

India vs Australia 4th T20 Live Score: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का चौथा मैच आज क्वींसलैंड के कैरारा ओवल मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 167 रन ही बना सका। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य मिला है। भारत के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने 28, शिवम दुबे 22 और सूर्यकुमार यादव ने 20 रनों का योगदान दिया। जबकि अंत में अक्षर पटेल ने शानदान 21 रनों की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस और एडम ज़म्पा ने तीन-तीन विकेट मिले।  जबकि  जेवियर बार्टलेट को एक विकेट मिला। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम चार बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है।  ग्लेन मैक्सवेल, एडम ज़म्पा, जोश फिलिप और बेन ड्वार्शुइस ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं। हालांकि टीम इंडिया बिना किसी बदलाव के खेलेगा। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है।

IND vs AUS 4th T20:  सीरीज 1-1 से बराबर

बता दें कि तीन मैचों के बाद सीरीज़ 1-1 से बराबर है। दोनों टीमों के बीच अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। 29 अक्टूबर को कैनबरा के मनुका ओवल में खेला गया पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। 31 अक्टूबर को मेलबर्न में खेले गए दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से हराया था। जबकि तीसरे मैच में भारत ने वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया। अगर कोई भी टीम चौथ मैच जीत जाती है, तो वह सीरीज नहीं हारेगी, क्योंकि अब केवल एक मैच बचा है, और ज़्यादा से ज़्यादा यह सीरीज ड्रॉ पर समाप्त होगी। जबकि हारने वाली टीम सीरीज नहीं जीत पाएगी। इसलिए यह मैच काफी रोमांचक होगा। सभी की नजरें शुभमन गिल पर होंगी, जो अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं।

India vs Australia Playing XI: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

 Australia Playing XI: मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), मिचेल मार्श (कप्तान), टिम डेविड, जोश फिलिप, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, जेवियर बार्टलेट,  मार्कस स्टोइनिस,  एडम जैम्पा, नाथन एलिस।

India Playing XI: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा,  तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर,  शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर)।

अन्य प्रमुख खबरें