India vs Australia 3rd ODI: रोहित शर्मा और विराट कोहली (ROKO) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज 2-1 से समाप्त हो गई। एडिलेड ओवल में 73 रन बनाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सिडनी में नाबाद 121 रनों की पारी खेलकर शानदार वापसी की। वहीं, सीरीज के पहले दो मैचों में शून्य पर आउट होने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने इसी मैदान पर नाबाद 74 रनों की पारी खेली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 46.4 ओवर में सिर्फ 236 रन पर आउट हो गई। कप्तान मिशेल मार्श (41) और ट्रैविस हेड (29) ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े, जबकि मैथ्यू शॉर्ट 30 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलियाई टीम 124 के स्कोर तक तीन विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद मैट रेनशॉ ने एलेक्स कैरी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 67 गेंदों पर 59 रन जोड़े।
रेनशॉ 58 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में दो चौके शामिल थे, जबकि कैरी ने 37 गेंदों पर 24 रन बनाए। कूपर कोनोली ने भी टीम के लिए 23 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए हर्षित राणा ने 39 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले 237 रनों के जवाब में, शुभमन गिल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने 10.2 ओवर में 69 रनों की साझेदारी की। हालांकि गिल 26 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउटहो गए। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली यानी ROKO ने मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने 169 गेंदों पर 168 रनों की अटूट साझेदारी कर भारत को मात्र 38.3 ओवर में जीत दिला दी। रोहित 125 गेंदों पर 121 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने अपनी पारी में तीन छक्के और 13 चौके लगाए। वहीं, कोहली ने 81 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 74 रनों की नाबाद पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से जोश हेज़लवुड एकमात्र सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने छह ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया।
फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रृंखला के पहले दो मैच पहले ही जीत चुकी थी। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में श्रृंखला का पहला मैच डकवर्थ-लुईस पद्धति से 7 विकेट से जीता था, उसके बाद एडिलेड में दूसरे मैच में 2 विकेट से जीत हासिल की थी।
अन्य प्रमुख खबरें
ind sa t20 : Hardik Pandya ने साबित किया, फिट और फायरिंग मोड में हों तो कोई भी चुनौती असंभव नहीं
WI vs NZ 2nd Test Live Score: ब्लेयर टिकनर के आगे वेस्टइंडीज टेके घुटने, 205 रनों पर सिमटी पहली पारी
विश्व के 10 दिग्गज क्रिकेटर, जिन्होंने इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया
मार्क वुड को एशेज श्रृंखला से बाहर किया गया, मैथ्यू फिशर को रिप्लेसमेंट के रूप में चुना गया
India vs South Africa 1st T20: कटक में टीम इंडिया की हार है पक्की ! बेहद खराब है आंकड़े
Ashes : एडिलेड टेस्ट में पैट कमिंस की वापसी तय, जोश हेजलवुड सीरीज से बाहर
संकट में न्यूजीलैंड की टीम, तीन स्टार प्लेयर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर
AUS vs ENG 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता गाबा टेस्ट, एशेज सीरीज में 2-0 बनाई बढ़त
Smriti Mandhana Wedding Cancel: स्मृति मंधाना की शादी टूटी, क्रिकेटर ने खुद किया कन्फर्म