IND vs AUS 2nd Odi Live Score : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया खराब शुरुआत के बाद रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की हाफ सेंचुरी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 265 रन का टारगेट दिया। टीम इंडिया अभी तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है। सीरीज बचाने के लिए इंडिया को यह मैच हर हाल में जीतना होगा।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। ज़ेवियर बार्टलेट ने एक ही ओवर में टीम इंडिया को बैकफुट पर डाल दिया। कैप्टन शुभमन गिल 9 और विराट कोहली एक बार फिर (0) चलते बने। लेकिन रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 118 रन की पार्टनरशिप करके पारी को संभाला। बावजूद भारत 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 264 रन ही बना पाई।
रोहित शर्मा ने अपना 59वां ODI अर्धशतक बनाया, 97 गेंदों पर 73 रन बनाए। उनकी पारी में दो छक्के और सात चौके शामिल थे। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद अय्यर ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 77 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 61 रन बनाए। वहीं पांचवें नंबर पर बैटिंग कर रहे अक्षर पटेल ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया। उन्होंने 41 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 44 रन बनाए।
भारतीय टीम ने 226 के स्कोर तक आठ विकेट खो दिए थे। ऐसे में हर्षित राणा (नाबाद 24) ने मोर्चा संभाला। उन्होंने अर्शदीप सिंह (13) के साथ मिलकर आक्रामक बैटिंग की और भारत को एक मुश्किल स्कोर तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम ज़म्पा ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट लिए। जेवियर बार्टलेट (Xavier Bartlett) ने 3 विकेट लिए, जबकि मिशेल स्टार्क को 2 सफलता मिली।
बता दें कि मेजबान ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला मैच डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 7 विकेट से पहले ही जीत चुका है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा।
अन्य प्रमुख खबरें
Australia vs India: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत तीसरा वनडे, टीम इंडिया ने लगातार 18वीं बार गंवाया टॉस
Ind vs Aus : स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की बातचीत, वायरल हुआ वीडियो
IND vs AUS : विराट कोहली का 'फ्लॉप' शो जारी...फिर 0 पर हुए आउट, रोहित ने जड़ा अर्धशतक
Latest ICC Rankings में बदलाव, जसप्रीत बुमराह का नंबर-1 स्पॉट पाक गेंदबाज से खतरे में
Sarfaraz Khan को सरनेम की वजह से नहीं मिली टीम में जगह, ओवैसी और कांग्रेस ने उठाए सवाल
PAK W vs SA W: विश्व कप में पाकिस्तान की शर्मनाक हार, दक्षिण अफ्रीका ने 150 रनों से रौंदा
IND vs AUS 1st ODI : ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में भारत को बुरी तरह से हराया, बल्लेबाजों ने कटाई नाक
Australia vs India 1 ODI : भारतीय शेर कंगारूओं के आगे ढेर, ऑस्ट्रेलिया को मिला 131 रन का लक्ष्य
पर्थ वनडे में 'रन मशीन' विराट कोहली शून्य पर स्टार्क का बने शिकार, टूटा फैंस का दिल