IND vs AUS : विराट कोहली का 'फ्लॉप' शो जारी...फिर 0 पर हुए आउट, रोहित ने जड़ा अर्धशतक

खबर सार :-
IND vs AUS 2nd Live : टीम इंडिया के स्टार बैट्समैन विराट कोहली सात महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए। गुरुवार को एडिलेड में दूसरे ODI में वह डक पर आउट हो गए। यह लगातार दूसरी बार है जब कोहली डक पर आउट हुए हैं। वह पर्थ में शुरुआती मैच में भी अपना खाता नहीं खोल पाए थे।

IND vs AUS : विराट कोहली का 'फ्लॉप' शो जारी...फिर 0 पर हुए आउट, रोहित ने जड़ा अर्धशतक
खबर विस्तार : -

IND vs AUS 2nd Odi Live Score : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का फ्लॉप शो दूसरे मैच में भी जारी रहा। कोहली बगैर खाता खोले ही पावेलियन लौट गए।

खबर लिखे जाने तक, टीम इंडिया ने 33 ओवर में 4 विकेट पर 161 रन बना लिए हैं। अक्षर पटेल और केएल राहुल क्रीज पर हैं। रोहित शर्मा 73 और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) 61 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ने शतकीय साझेदारी की। रोहित ने ODI में अपना 59वां हाफ सेंचुरी बनाया। विराट कोहली (0) और कप्तान शुभमन गिल 9 रन बनाकर आउट हुए।

IND vs AUS: कोहली लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट

Virat Kohliऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। कोहली ने एडिलेड में चार गेंदों का सामना किया लेकिन अपना खाता नहीं खोल सके। उन्हें जेवियर बार्टलेट ने LBW आउट किया। इससे पहले, पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली आठ गेंदों का सामना करने के बावजूद अपना खाता नहीं खोल पाए थे। उस मैच में कोहली ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर कूपर कोनोल को अपना कैच थमा दिया था।

विराट कोहली को भारतीय जर्सी में दिखे हुए काफी समय हो गया है। इस सीरीज से पहले कोहली मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में दिखे थे, जिसमें उन्होंने 2 गेंदों पर सिर्फ 1 रन बनाया था। ODI वर्ल्ड कप 2027 में खेला जाना है, लेकिन 36 साल के विराट कोहली के फॉर्म ने फैंस के बीच चिंता पैदा कर दी है।

बता दें कि विराट कोहली उन कुछ बल्लेबाजों में से एक हैं जिन्होंने एडिलेड ओवल में ODI फॉर्मेट में एक से ज्यादा सेंचुरी बनाई हैं। कोहली ने इस मैदान पर पांच मैचों में दो सेंचुरी समेत 244 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 48.80 रहा है। कोहली के अलावा, ग्रीम एश्ले हिक, डेविड वॉर्नर और मार्क वॉ ने इस मैदान पर एक से ज़्यादा ODI सेंचुरी बनाई हैं। इन सभी बैट्समैन ने दो-दो ODI सेंचुरी बनाई हैं।

INDIA VS AUSTRALIA: ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे

गौरतलब है कि भारतीय टीम एडिलेड में दूसरा ODI जीतकर सीरीज़ 1-1 से बराबर करने के इरादे से उतर रही है। टीम इंडिया पर्थ में खेला गया सीरीज़ का पहला मैच डकवर्थ-लुईस मेथड के आधार पर सात विकेट से हार गई थी। भारतीय बैट्समैन ऑस्ट्रेलिया की उछाल वाली पिच पर संघर्ष करते दिखे। टीम इंडिया ने एडिलेड में अब तक 15 ODI खेले हैं, जिसमें नौ जीते हैं और पांच हारे हैं। इस बीच एक मैच टाई रहा है।

अन्य प्रमुख खबरें