एडिलेडः भारत को एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 2 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय कप्तान शुभमन गिल के लिए यह कप्तानी में पहली सीरीज थी, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 264 रन बनाए। रोहित शर्मा (73 रन) और श्रेयस अय्यर (61 रन) ने अच्छे अर्धशतक बनाए, लेकिन कोई भी अपनी पारी को तीन अंकों तक नहीं पहुंचा सका जिसके कारण भारत की पारी 250 से कुछ ज्यादा रन यानी 264 तक पहुंच सकीं। जबकि इस 264 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक भारत को पहंुचाने में अक्षर पटेल केे 44 रन की तेज पारी भी बहुत महत्वपूर्ण थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों, विशेषकर एडम जम्पा (4 विकेट) और जेवियर बार्टलेट (3 विकेट) ने भारत की बल्लेबाजी को रोकने में अहम भूमिका निभाई।
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत हालांकि खराब रही, जब कप्तान मिलेच मार्श और ट्रेविस हेड जल्दी आउट हो गए। लेकिन मैथ्यू शॉर्ट (74 रन) और कूपर कोनोली (61’ रन) की दमदार पारियों ने टीम को संकट से उबारा। इन दोनों की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को 265 रन के लक्ष्य तक पहुंचाया, जबकि कंगारू टीम 22 गेंद शेष रहते 8 विकेट खोकर मैच जीतने में सफल रही।
मैच के अंत में, मिचेल ओवेन ने अपनी विस्फोटक पारी से 36 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। यह भारत के लिए एक कड़ा झटका था, क्योंकि उन्हें 17 साल बाद एडिलेड में एक वनडे मैच में हार मिली है। भारत की गेंदबाजी इस मैच में असफल रही, और वह 264 रनों का बचाव नहीं कर पाए। गिल के लिए यह कप्तान के तौर पर एक कठिन शुरुआत रही, और वह अपनी पहली सीरीज में हार का सामना करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए।
अन्य प्रमुख खबरें
Australia vs India: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत तीसरा वनडे, टीम इंडिया ने लगातार 18वीं बार गंवाया टॉस
Ind vs Aus : स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की बातचीत, वायरल हुआ वीडियो
IND vs AUS : विराट कोहली का 'फ्लॉप' शो जारी...फिर 0 पर हुए आउट, रोहित ने जड़ा अर्धशतक
Latest ICC Rankings में बदलाव, जसप्रीत बुमराह का नंबर-1 स्पॉट पाक गेंदबाज से खतरे में
Sarfaraz Khan को सरनेम की वजह से नहीं मिली टीम में जगह, ओवैसी और कांग्रेस ने उठाए सवाल
PAK W vs SA W: विश्व कप में पाकिस्तान की शर्मनाक हार, दक्षिण अफ्रीका ने 150 रनों से रौंदा
IND vs AUS 1st ODI : ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में भारत को बुरी तरह से हराया, बल्लेबाजों ने कटाई नाक
Australia vs India 1 ODI : भारतीय शेर कंगारूओं के आगे ढेर, ऑस्ट्रेलिया को मिला 131 रन का लक्ष्य
पर्थ वनडे में 'रन मशीन' विराट कोहली शून्य पर स्टार्क का बने शिकार, टूटा फैंस का दिल