T20 World Cup के लिए भारतीय टीम का ऐलान ! शुभमन गिल बाहर, ईशान किशन की वापसी

खबर सार :-
T20 World Cup 2026 India Squad: आईसीसी वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया की ऐलान कर दिया गया है। टीम में 15 खिलाड़ी हैं और इसकी कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। टीम का चयन मुंबई में BCCI मुख्यालय में हुआ।

T20 World Cup के लिए भारतीय टीम का ऐलान ! शुभमन गिल बाहर, ईशान किशन की वापसी
खबर विस्तार : -

T20 World Cup 2026 India Squad: अगल साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। 15 सदस्यीय टीम की सबसे बड़ी बात ये है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम से बाहर कर दिया गया है। गिल की जगह ईशान किशन की वापसी हुई है। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में T20 वर्ल्ड कप 2026 के साथ-साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा की। 

T20 World Cup 2026 India Squad: गिल बाहर, अक्षर बने उप-कप्तान

यही टीम न्यूजीलैंड सीरीज में भी खेलेगी। इस मौके पर भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी मौजूद थे। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में घोषित 15 सदस्यीय टीम से शुभमन गिल (Shubman Gill) को बाहर कर दिया गया है। शुभमन लंबे समय से T20 फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन कर रहे थे। गिल की जगह ऑलराउंडर अक्षर पटेल को वर्ल्ड कप के लिए उप-कप्तान बनाया गया है। जबकि संजू सैमसन टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। वह अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। 

ईशान किशन को शानदार प्रदर्शन का मिला ईनाम

ईशान किशन को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। किशन को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्लेबाज के तौर पर शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। किशन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टॉप स्कोरर थे। यह लंबे समय बाद टीम इंडिया में किशन की वापसी है। वहीं तिलक वर्मा भी टीम में हैं, जबकि मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज रिंकू सिंह लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं। 

T20 World Cup 2026 India Squad: टीम में दो स्पेशलिस्ट स्पिनर

इसके अलावा अक्षर पटेल के अलावा हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर को ऑलराउंडर के तौर पर मौका दिया गया है। वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव के रूप में दो स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं। साथ ही तीन तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल किया गया है: जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा। T20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करेंगे। वर्ल्ड कप 7 फरवरी को शुरू होगा। 

T20 World Cup 2026 India Squad: टी20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह

अन्य प्रमुख खबरें