एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि भारत, जिसने पाक को हरा कर एशिया कप जीता है, यदि चाहता है तो वह ट्रॉफी व्यक्तिगत रूप से उनसे लेकर जा सकता है। यह बयान मंगलवार को दुबई में आयोजित एक मीटिंग के बाद आया, जिसमें एशियाई क्रिकेट बोर्डों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
नकवी ने अपने बयान में यह भी कहा कि ACC अध्यक्ष के तौर पर, मैं उसी दिन ट्रॉफी देने के लिए तैयार था और अभी भी तैयार हूं। अगर भारत इसे सच में चाहता है, तो वह ACC कार्यालय आकर इसे मुझसे ले सकता है।
यह विवाद उस समय उठ खड़ा हुआ था जब एशिया कप फाइनल के बाद भारत और पाक के बीच ट्रॉफी देने को लेकर तनाव पैदा हो गया था। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनके साथी खिलाड़ियों ने एसीसी अध्यक्ष नकवी से ट्रॉफी और मेडल स्वीकार करने से इनकार कर दिया था, जो बाद में ACC के एक अधिकारी द्वारा ले जाया गया। इस घटना ने दोनों देशों के बीच पहले से ही तनावपूर्ण रिश्तों को और बढ़ा दिया था।
नकवी, जो पाक क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और पाक के गृहमंत्री भी हैं, ने इस विवाद पर अपनी स्थिति स्पष्ट की है। इससे पहले, भारतीय टीम ने पाक के खिलाड़ियों से किसी प्रकार का अभिवादन नहीं किया था, जिसको लेकर पाक कप्तान सलमान अली आगा ने आलोचना की थी। इसके अलावा, भारत के सूर्यकुमार यादव और पाक के हारिस राउफ पर वित्तीय जुर्माना भी लगाया गया था। अब, इस विवाद के बीच, भारत और पाक के महिला क्रिकेट टीमों के बीच आगामी 5 अक्टूबर को कोलंबो में महिला वनडे विश्व कप में मुकाबला होना है।
अन्य प्रमुख खबरें
Shubman Gill अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में खेलना संदिग्ध
एशेज सीरीज के बीच सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मिला इस मुकाबले में मौका
IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टीम इंडिया ए को 8 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया निराश
IPL 2026 Retained Players List: रिटेंशन के बाद जानें किस टीम ने किसे किया रिटेन, कौन हुआ रिलीज
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत की पहली पारी 189 रनों पर सिमटी, साउथ अफ्रीका पर मिली मामूली बढ़त
IND vs SA : टेस्ट करियर में केएल राहुल ने पूरे किए 4 हजार रन
आखिर क्यों भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट नहीं खेले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा?
आईपीएल 2026 : एलएसजी छोड़ मुंबई इंडियंस से जुड़े शार्दुल ठाकुर