एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि भारत, जिसने पाक को हरा कर एशिया कप जीता है, यदि चाहता है तो वह ट्रॉफी व्यक्तिगत रूप से उनसे लेकर जा सकता है। यह बयान मंगलवार को दुबई में आयोजित एक मीटिंग के बाद आया, जिसमें एशियाई क्रिकेट बोर्डों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
नकवी ने अपने बयान में यह भी कहा कि ACC अध्यक्ष के तौर पर, मैं उसी दिन ट्रॉफी देने के लिए तैयार था और अभी भी तैयार हूं। अगर भारत इसे सच में चाहता है, तो वह ACC कार्यालय आकर इसे मुझसे ले सकता है।
यह विवाद उस समय उठ खड़ा हुआ था जब एशिया कप फाइनल के बाद भारत और पाक के बीच ट्रॉफी देने को लेकर तनाव पैदा हो गया था। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनके साथी खिलाड़ियों ने एसीसी अध्यक्ष नकवी से ट्रॉफी और मेडल स्वीकार करने से इनकार कर दिया था, जो बाद में ACC के एक अधिकारी द्वारा ले जाया गया। इस घटना ने दोनों देशों के बीच पहले से ही तनावपूर्ण रिश्तों को और बढ़ा दिया था।
नकवी, जो पाक क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और पाक के गृहमंत्री भी हैं, ने इस विवाद पर अपनी स्थिति स्पष्ट की है। इससे पहले, भारतीय टीम ने पाक के खिलाड़ियों से किसी प्रकार का अभिवादन नहीं किया था, जिसको लेकर पाक कप्तान सलमान अली आगा ने आलोचना की थी। इसके अलावा, भारत के सूर्यकुमार यादव और पाक के हारिस राउफ पर वित्तीय जुर्माना भी लगाया गया था। अब, इस विवाद के बीच, भारत और पाक के महिला क्रिकेट टीमों के बीच आगामी 5 अक्टूबर को कोलंबो में महिला वनडे विश्व कप में मुकाबला होना है।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी
WI vs NEP : नेपाल ने दो बार की विश्व चैंपियन टीम को दी 90 रनों से मात... जीती टी20 सीरीज
IND W vs SL W World Cup 2025 : भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज
WI vs IND : भारत में पहचान की तलाश में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
IND vs PAK Final : चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, सामने आई बड़ी वजह