Dilip Doshi Dies aged 77 : भारत के पूर्व बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज दिलीप दोषी का सोमवार को 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनका निधन लंदन में हृदय संबंधी समस्याओं के चलते हुआ। लंदन में वह पिछले कई वर्षों से रह रहे थे। एक क्लासिकल बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले दोषी ने 33 टेस्ट मैचों में 114 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इनमें छह बार एक इनिंग में पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने 15 वनडे मैचों में 3.96 की इकोनॉमी रेट से 22 विकेट भी चटकाए। दोषी ने सौराष्ट्र, बंगाल, वार्विकशायर और नॉटिंघमशायर जैसी टीमों के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेला था।
दोषी ने 1970 के दशक के प्रसिद्ध स्पिन चौकड़ी के नक्शे कदम पर चलते हुए, 32 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिला। नॉटिंघमशायर में वेस्टइंडीज के दिग्गज गारफील्ड सोबर्स से वह बहुत ज्यादा प्रभावित थे। 1980 के दशक में, दोषी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जल्दी और चुपचाप संन्यास ले लिया, क्योंकि वे उस समय भारतीय क्रिकेट के संचालन के तरीके से सहमत नहीं थे। दोषी ने अपनी क्रिकेट यात्रा के बारे में विस्तार से अपनी आत्मकथा स्पिन पंच में भी लिखा है।
2008 में एक खेल वेबसाइट के साथ एक बातचीत में, दोषी ने कहा था कि स्पिन गेंदबाजी दिमाग की लड़ाई है। दोषी को एक थिंकर क्रिकेटर के तौर पर जाना जाता था और उन्होंने 1981 के मेलबर्न टेस्ट में इन विशेषताओं को सामने लाया। इस टेस्ट में भारत ने जीत दर्ज की थी, और दोषी ने इसमें पांच विकेट लेकर एक प्रमुख भूमिका निभाई थी। दोषी चश्मा पहनकर गेंदबाजी किया करते थे। इस प्रसिद्ध टेस्ट पैर की उंगली में चोट होने के वाबजूद उन्होंने गेंदबाजी की। उपचार के तौर पर, वे हर शाम सूजन कम करने के लिए इलेक्ट्रोड लगाते थे।
वर्तमान में दोषी नियमित रूप से क्रिकेट मैचों में दिखाई देते रहे, अक्सर उन्हें रोलिंग स्टोन्स के मिक जैगर के साथ देखा जाता था, जो 1976 से उनके अच्छे दोस्त बन गए थे। दिलीप दोषी के परिवार में उनकी पत्नी कालिंदी, बेटा नयन, जिसने सरे और सौराष्ट्र के लिए क्रिकेट खेला है, और बेटी विशाखा शामिल हैं। दिलीप दोषी का निधन भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ी क्षति है। उनके योगदान और खेल के प्रति उनके समर्पण को हमेशा याद किया जाएगा।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी
WI vs NEP : नेपाल ने दो बार की विश्व चैंपियन टीम को दी 90 रनों से मात... जीती टी20 सीरीज
IND W vs SL W World Cup 2025 : भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज
WI vs IND : भारत में पहचान की तलाश में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
IND vs PAK Final : चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, सामने आई बड़ी वजह