Dilip Doshi Dies aged 77 : भारत के पूर्व बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज दिलीप दोषी का सोमवार को 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनका निधन लंदन में हृदय संबंधी समस्याओं के चलते हुआ। लंदन में वह पिछले कई वर्षों से रह रहे थे। एक क्लासिकल बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले दोषी ने 33 टेस्ट मैचों में 114 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इनमें छह बार एक इनिंग में पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने 15 वनडे मैचों में 3.96 की इकोनॉमी रेट से 22 विकेट भी चटकाए। दोषी ने सौराष्ट्र, बंगाल, वार्विकशायर और नॉटिंघमशायर जैसी टीमों के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेला था।
दोषी ने 1970 के दशक के प्रसिद्ध स्पिन चौकड़ी के नक्शे कदम पर चलते हुए, 32 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिला। नॉटिंघमशायर में वेस्टइंडीज के दिग्गज गारफील्ड सोबर्स से वह बहुत ज्यादा प्रभावित थे। 1980 के दशक में, दोषी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जल्दी और चुपचाप संन्यास ले लिया, क्योंकि वे उस समय भारतीय क्रिकेट के संचालन के तरीके से सहमत नहीं थे। दोषी ने अपनी क्रिकेट यात्रा के बारे में विस्तार से अपनी आत्मकथा स्पिन पंच में भी लिखा है।
2008 में एक खेल वेबसाइट के साथ एक बातचीत में, दोषी ने कहा था कि स्पिन गेंदबाजी दिमाग की लड़ाई है। दोषी को एक थिंकर क्रिकेटर के तौर पर जाना जाता था और उन्होंने 1981 के मेलबर्न टेस्ट में इन विशेषताओं को सामने लाया। इस टेस्ट में भारत ने जीत दर्ज की थी, और दोषी ने इसमें पांच विकेट लेकर एक प्रमुख भूमिका निभाई थी। दोषी चश्मा पहनकर गेंदबाजी किया करते थे। इस प्रसिद्ध टेस्ट पैर की उंगली में चोट होने के वाबजूद उन्होंने गेंदबाजी की। उपचार के तौर पर, वे हर शाम सूजन कम करने के लिए इलेक्ट्रोड लगाते थे।
वर्तमान में दोषी नियमित रूप से क्रिकेट मैचों में दिखाई देते रहे, अक्सर उन्हें रोलिंग स्टोन्स के मिक जैगर के साथ देखा जाता था, जो 1976 से उनके अच्छे दोस्त बन गए थे। दिलीप दोषी के परिवार में उनकी पत्नी कालिंदी, बेटा नयन, जिसने सरे और सौराष्ट्र के लिए क्रिकेट खेला है, और बेटी विशाखा शामिल हैं। दिलीप दोषी का निधन भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ी क्षति है। उनके योगदान और खेल के प्रति उनके समर्पण को हमेशा याद किया जाएगा।
अन्य प्रमुख खबरें
Buchi Babu Trophy: एशिया कप से पहले गरजा Sarfaraz Khan ने ठोका तूफानी शतक, सिलेक्टर्स की बढ़ी टेंशन
AUS vs SA : t20 के बाद अब मेज़बान टीम की नज़र वनडे सीरीज़ पर, पहला मैच केर्न्स में
AUS vs SA : मैक्सवेल ने की t20 क्रिकेट में इस आस्ट्रेलियाई दिग्गज की बराबरी
Saliya Saman : 373 विकेट और 5, 233 रन बनाने वाले इस श्रीलंकाई खिलाड़ी पर ICC ने लगाया प्रतिबंध
AUS vs SA t20 series : ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका की टीमें खेलेंगी करो या मरो का मुकाबला
कौन है क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की होने वाली बहू सानिया, अरबपति परिवार से रखती हैं ताल्लुक
Suresh Raina: मुश्किल में फंसे क्रिकेट सुरेश रैना, ईडी ने इस मामले में भेजा समन
AUS vs SA : 22 साल की उम्र में डेवाल्ड ब्रेविस ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास