IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टीम इंडिया ए को 8 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया निराश

खबर सार :-
IND vs PAK Asia Cup: पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 136 रन बनाए. एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट के इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 45 रनों का योगदान दिया।

IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टीम इंडिया ए को 8 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया निराश
खबर विस्तार : -

IND A vs PAK A Asia Cup Rising Stars 2025 Highlights: दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए ACC पुरुष एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 मैच में पाकिस्तान ए ने इंडिया ए को 8 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने माज सदाकत (Maaz Sadaqat) ने शानदार प्रदर्शन किया। सदाकत ने  79 रनों की पारी खेली और दो अहम विकेट भी झटके। 

IND A vs PAK A: माज सदाकत ने पाकिस्तान को दिलाई जीत

भारत द्वारा मिले 137 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, सलामी बल्लेबाज माज सदाकत (Maaz Sadaqat) और मोहम्मद नईम ने पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 55 रन जोड़े। नईम 10 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हो गए। सदाकत जीत के साथ लौटे। पाकिस्तान के लिए सदाकत ने 47 गेंदों पर 4 छक्कों और 7 चौकों की मदद से नाबाद 79 रनों की पारी खेली। 

सदाकत ने यासिर खान के साथ दूसरे विकेट के लिए 39 और मोहम्मद फैक (16) के साथ नाबाद 43 रन जोड़े। पाकिस्तान ने 13.2 ओवर में 2 विकेट पर 137 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया। इंडिया ए के लिए यश ठाकुर और सुयश शर्मा ने 1-1 विकेट लिए। इस जीत के साथ ग्रुप बी में पाकिस्तान ए के 2 मैचों में 4 अंक हो गए। इंडिया ए के 2 मैचों में 2 अंक हैं। ओमान के भी 2 मैचों में 2 अंक हैं। यूएई का खाता नहीं खुला है।

India a vs Pak a Asia Cup 2025: गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने किया निराश

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) और नमन धीर ही पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ाते रहे। सूर्यवंशी ने 28 गेंदों पर 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 45 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए धीर ने 20 गेंदों पर 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 35 रन बनाए।

 इसके अलावा, हर्ष दुबे ने 19, रमनदीप सिंह ने 11 और प्रियांश आर्य ने 10 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। भारतीय टीम 19 ओवर में 136 रन पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से शाहिद अजीज ने 3 विकेट, साद मसूद और माज सदाकत ने 2-2 विकेट,। इसके अलावा उबैद शाह, अहमद दानियाल और सूफियान मुकीम ने 1-1 विकेट लिया।

भारत ए (Playing XI): वैभव सूर्यवंशी, नमन धीर, जितेश शर्मा, प्रियांश आर्य, नेहाल वढेरा, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, सुयश शर्मा, आशुतोष शर्मा।

पाकिस्तान ए (Playing XI): माज़ सदाकत, यासिर खान,  मोहम्मद नईम, मोहम्मद फैक, इरफान खान, गाजी गोरी, शाहिद अजीज, उबैद शाह, अहमद दानियाल, सुफियान मुकीम, साद मसूद।

अन्य प्रमुख खबरें