India A vs Bangladesh A Live Score : एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत A और बांग्लादेश A के बीच रोमांचक मुकाबला जारी है। बांग्लादेश A ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत A के सामने 195 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में भारतीय शीर्ष क्रम आक्रमक खेल दिखाते हुए तेजी से रन बटोर रहा है। युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी शुरुआती ओवरों से ही छक्कों की बारिश कर डाली और भारतीय पारी का रुख पूरी तरह बदल दिया है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश A की शुरुआत साधारण रही, लेकिन हबीबुर रहमान सोहन ने पारी को मज़बूती देते हुए 46 गेंदों पर 65 रन की मूल्यवान पारी खेली। इसके बाद SM मेहरोब ने मैदान पर कदम रखते ही भारत A के गेंदबाजों पर धावा बोल दिया। उन्होंने मात्र 18 गेंदों में 48 रन बनाकर मैच की तस्वीर पलट दी। आखिरी दो ओवरों में मेहरोब और यासिर अली ने मिलकर 50 रन जोड़ते हुए स्कोर को 190 के पार पहुंचा दिया और भारत के सामने एक बड़ा लक्ष्य खड़ा कर दिया।
भारत A ने इस मुकाबले में आत्मविश्वास के साथ प्रवेश किया, क्योंकि ग्रुप चरण में टीम ने ओमान को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। टीम की एकमात्र हार पाकिस्तान के खिलाफ आई थी। दूसरी ओर बांग्लादेश A सेमीफाइनल में आने से पहले श्रीलंका A के खिलाफ आखिरी गेंदों तक चले मुकाबले में छह रन से हार गया था। वर्तमान स्थिति में भारतीय बल्लेबाजों की लय मजबूत दिख रही है और सूर्यवंशी की आक्रामक बल्लेबाजी ने मैच को भारत A के पक्ष में झुका दिया है। आने वाले ओवरों में यह मुकाबला और भी रोमांचक होने की उम्मीद है।
अन्य प्रमुख खबरें
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित, इस अनुभवनी तेज गेंदबाज की हुई वापसी
AUS vs ENG Ashes 2025: मिचेल स्टार्क ने बरपाया कहर, इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन
Zimbabwe vs Sri Lanka: जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर, श्रीलंका को ढाई महीने में दूसरी बार हराया
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में ऋषभ पंत कर सकते हैं एमएस धोनी की बराबरी
Mushfiqur Rahim की ऐतिहासिक शतकीय उपलब्धि की ओर बढ़ते कदम, 100वें टेस्ट में शतक के करीब
Shai Hope ने बनाई नई मिसाल, 11 टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने
ICC Ranking: रोहित शर्मा फिसले, डेरिल मिचेल बने नए वनडे किंग
सिर्फ एशेज के लिए डिजाइन किया गया था बैजबॉल : रिकी पोंटिंग
Zimbabwe Vs Pakistan: रोमांचक मुकाबले में हारते-हारते जीता पाकिस्तान, आखिरी ओवर में हारी जिम्बाब्वे