India A vs Bangladesh A Live Score : एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025, आउट होने से पहले सूर्यवंशी के छक्कों की बरसात, भारत A 195 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मजबूत स्थिति में

खबर सार :-
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत A 195 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहा है। बांग्लादेश A की ओर से सोहन ने 65 और मेहरोब ने 18 गेंदों पर 48 रन बनाए। जवाब में भारत A के वैभव सूर्यवंशी छक्कों की बरसात करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में ले आए हैं।

India A vs Bangladesh A Live Score : एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025, आउट होने से पहले सूर्यवंशी के छक्कों की बरसात, भारत A 195 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मजबूत स्थिति में
खबर विस्तार : -

India A vs Bangladesh A Live Score  : एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत A और बांग्लादेश A के बीच रोमांचक मुकाबला जारी है। बांग्लादेश A ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत A के सामने 195 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में भारतीय शीर्ष क्रम आक्रमक खेल दिखाते हुए तेजी से रन बटोर रहा है। युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी शुरुआती ओवरों से ही छक्कों की बारिश कर डाली और भारतीय पारी का रुख पूरी तरह बदल दिया है।

India A vs Bangladesh A Live Score  : मेहरोब और यासिर अली ने मिलकर स्कोर को 190 के पार पहुंचा दिया

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश A की शुरुआत साधारण रही, लेकिन हबीबुर रहमान सोहन ने पारी को मज़बूती देते हुए 46 गेंदों पर 65 रन की मूल्यवान पारी खेली। इसके बाद SM मेहरोब ने मैदान पर कदम रखते ही भारत A के गेंदबाजों पर धावा बोल दिया। उन्होंने मात्र 18 गेंदों में 48 रन बनाकर मैच की तस्वीर पलट दी। आखिरी दो ओवरों में मेहरोब और यासिर अली ने मिलकर 50 रन जोड़ते हुए स्कोर को 190 के पार पहुंचा दिया और भारत के सामने एक बड़ा लक्ष्य खड़ा कर दिया।

India A vs Bangladesh A Live Score  : मुकाबला और भी रोमांचक होने की उम्मीद

भारत A ने इस मुकाबले में आत्मविश्वास के साथ प्रवेश किया, क्योंकि ग्रुप चरण में टीम ने ओमान को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। टीम की एकमात्र हार पाकिस्तान के खिलाफ आई थी। दूसरी ओर बांग्लादेश A सेमीफाइनल में आने से पहले श्रीलंका A के खिलाफ आखिरी गेंदों तक चले मुकाबले में छह रन से हार गया था। वर्तमान स्थिति में भारतीय बल्लेबाजों की लय मजबूत दिख रही है और सूर्यवंशी की आक्रामक बल्लेबाजी ने मैच को भारत A के पक्ष में झुका दिया है। आने वाले ओवरों में यह मुकाबला और भी रोमांचक होने की उम्मीद है।

अन्य प्रमुख खबरें