IND W vs SL W T20: शैफाली वर्मा का तूफानी अर्धशतक, भारत ने श्रीलंका को हराकर बनाई 3-0 की अजेय बढ़त

खबर सार :-
IND W vs SL W T20: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे T20 मैच में श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हरा दिया और सीरीज़ में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। श्रीलंका ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 112 रन बनाए। भारत ने 13.2 ओवर में 2 विकेट पर 115 रन बनाए।

IND W vs SL W T20: शैफाली वर्मा का तूफानी अर्धशतक, भारत ने श्रीलंका को हराकर बनाई 3-0 की अजेय बढ़त
खबर विस्तार : -

IND W vs SL W 3rd T20I LIVE Score: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 में श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ, टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज़ में 3-0 की बढ़त बनाकर सीरीज़ अपने नाम कर ली है। भारत के लिए शैफाली वर्मा (Shafali Verma) लगातार दूसरे मैच में तूफानी पारी खेली। शौफाली 79 रन बनाकर नाबाद रही। जबकि कप्तान हरमनप्रीत ने 21 रन बनाकर नाबाद रही।

IND W vs SL W T20: श्रीलंका ने दिया था 113 रनों का लक्ष्य

 भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस सीरीज़ में लगातार तीसरी बार टॉस जीता और श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंका की टीम अपने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 112 रन ही बना सकी। श्रीलंका ने के लिए इमेषा दुलानी 27 और कविशा दिलहारी ने टीम के कुल स्कोर में 20 रन का योगदान दिया। भारतीय टीम की ओर से रेणुका सिंह ने 4 विकेट लिए, जबकि दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिए। 

IND W vs SL W T20: शौफाली ने खेली तूफानी पारी

आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने सिर्फ 13.2 ओवर में जीत हासिल कर ली। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने 3.2 ओवर में 27 रन की साझेदारी की। मंधाना टीम के कुल स्कोर में सिर्फ 1 रन ही जोड़ सकीं। यहां से शैफाली वर्मा ने पारी की कमान संभाली। उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स (9) के साथ दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े, जिससे टीम जीत की राह पर आ गई। इसके बाद शेफाली ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 32 गेंदों में नाबाद 48 रन की साझेदारी की और टीम इंडिया को आसान जीत दिलाई। शैफाली वर्मा 42 गेंदों में 3 छक्कों और 11 चौकों की मदद से 79 रन बनाकर नाबाद रहीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 18 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए।

28 दिसंबर को खेला जाएगा अगला मैच

श्रीलंका के लिए, कविशा दिलहारी एकमात्र सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 3 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। भारत ने सीरीज का पहला मैच 8 विकेट से जीता, और दूसरा मैच 7 विकेट से जीता। अब दोनों टीमें सीरीज के बाकी दो मैच 28 और 30 दिसंबर को इसी मैदान पर खेलेंगी।

अन्य प्रमुख खबरें