IND W vs SL W 3rd T20I LIVE Score: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 में श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ, टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज़ में 3-0 की बढ़त बनाकर सीरीज़ अपने नाम कर ली है। भारत के लिए शैफाली वर्मा (Shafali Verma) लगातार दूसरे मैच में तूफानी पारी खेली। शौफाली 79 रन बनाकर नाबाद रही। जबकि कप्तान हरमनप्रीत ने 21 रन बनाकर नाबाद रही।
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस सीरीज़ में लगातार तीसरी बार टॉस जीता और श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंका की टीम अपने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 112 रन ही बना सकी। श्रीलंका ने के लिए इमेषा दुलानी 27 और कविशा दिलहारी ने टीम के कुल स्कोर में 20 रन का योगदान दिया। भारतीय टीम की ओर से रेणुका सिंह ने 4 विकेट लिए, जबकि दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिए।
आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने सिर्फ 13.2 ओवर में जीत हासिल कर ली। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने 3.2 ओवर में 27 रन की साझेदारी की। मंधाना टीम के कुल स्कोर में सिर्फ 1 रन ही जोड़ सकीं। यहां से शैफाली वर्मा ने पारी की कमान संभाली। उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स (9) के साथ दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े, जिससे टीम जीत की राह पर आ गई। इसके बाद शेफाली ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 32 गेंदों में नाबाद 48 रन की साझेदारी की और टीम इंडिया को आसान जीत दिलाई। शैफाली वर्मा 42 गेंदों में 3 छक्कों और 11 चौकों की मदद से 79 रन बनाकर नाबाद रहीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 18 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए।
श्रीलंका के लिए, कविशा दिलहारी एकमात्र सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 3 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। भारत ने सीरीज का पहला मैच 8 विकेट से जीता, और दूसरा मैच 7 विकेट से जीता। अब दोनों टीमें सीरीज के बाकी दो मैच 28 और 30 दिसंबर को इसी मैदान पर खेलेंगी।
अन्य प्रमुख खबरें
Vijay Hazare Trophy 2025: कौन हैं स्वास्तिक सामल ? जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में ठोका दोहरा शतक
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे और टी20 टीम घोषित, युवा-अनुभव का दिखा संतुलन
IND W vs SL W: शेफाली का तूफानी अर्ध शतक, भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया
ICC Rankings: स्मृति मंधाना को तगड़ झटका, छिन गया नंबर-1 का ताज, दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास
Ashes : एशेज सीरीज से बाहर हुआ यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, T20 वर्ल्ड कप भी खेलना मुश्किल
Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी के लिए झारखंड की टीम घोषित, ईशान किशन बने कप्तान