IND W vs PAK W ICC Womens World Cup 2025: भारत बनाम पाकिस्तान के बीच एक बार फिर हाई-वोल्टेज मुकाबला 5 अक्टूबर यानी आज खेला जाएगा। भारत-पाकिस्तान लगातार चौथे रविवार को आमने-सामने हैं। पिछले तीन मैच एशिया कप 2025 में खेले गए थे। जहां भारत की पुरुष टीम ने पाकिस्तान को तीनों बार हराया है। अब विश्व कप 2025 में बारी भारतीय महिला टीम की है, जो पाकिस्तान को धूल चटाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम ने पहले मैच में श्रीलंका को हराकर शानदार शुरुआत की थी। अब, उनकी नजर इस हाई-वोल्टेज मैच को जीतकर पाकिस्तान पर अपना दबदबा बनाए रखने पर होगी। भारत को बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर और प्रतीका रावल से काफी उम्मीदें हैं। स्नेह राणा और क्रांति गौर गेंदबाजी में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को परेशान कर सकती हैं। दूसरी ओर, पाकिस्तान बल्लेबाजी में सिदरा अमीन और मुनीबा अली पर निर्भर रहेगा। गेंदबाजी में नशरा संधू और फातिमा सना पाकिस्तान की सबसे बड़ी उम्मीद होंगी।
बता दें कि ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports TV) देख सकेंगे। साथ ही जियो हॉटस्टार ऐप (Jio Hotstar App) और बेवसाइट पर भी उपलब्ध रहेगा।
आंकड़ों की बात करें तो भारतीय महिला टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। 2005 से अब तक दोनों देशों की महिला टीमों के बीच कुल 11 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें से सभी में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। अब स्कोर 12-0 भी हो सकता है हालांकि कि इंद्रदेव भारतीय टीम का साथ दें तो। शनिवार को कोलंबो में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मैच बिना टॉस के रद्द कर दिया गया। इस हाई-वोल्टेज मैच के दौरान प्रशंसकों को बारिश की चिंता सता रही है।
दरअसल गुरुवार के मैच में पाकिस्तान और बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने हवा और पिच की गति का भरपूर आनंद लिया। अब बारिश के कारण मैदान में नमी आना तय है। रविवार को कोलंबो में अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 28°C रहने की उम्मीद है। मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है। सुबह भारी बारिश की संभावना है, जबकि दोपहर में बारिश की 50 प्रतिशत संभावना है।
भारतीय महिला टीम: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, श्री चरणी।
पाकिस्तान महिला टीम: फातिमा सना (कप्तान), सिदरा अमीन, रमीन शमीम, मुनीबा अली, उमैमा सोहेल, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), नतालिया परवेज, डायना बेग, शवाल जुल्फिकार, अयमान फातिमा, सैयदा अरूब शाह, सदफ शमास, नाशरा संधू, सादिया इकबाल।
अन्य प्रमुख खबरें
Zimbabwe vs Sri Lanka: जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर, श्रीलंका को ढाई महीने में दूसरी बार हराया
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में ऋषभ पंत कर सकते हैं एमएस धोनी की बराबरी
Mushfiqur Rahim की ऐतिहासिक शतकीय उपलब्धि की ओर बढ़ते कदम, 100वें टेस्ट में शतक के करीब
Shai Hope ने बनाई नई मिसाल, 11 टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने
ICC Ranking: रोहित शर्मा फिसले, डेरिल मिचेल बने नए वनडे किंग
सिर्फ एशेज के लिए डिजाइन किया गया था बैजबॉल : रिकी पोंटिंग
Zimbabwe Vs Pakistan: रोमांचक मुकाबले में हारते-हारते जीता पाकिस्तान, आखिरी ओवर में हारी जिम्बाब्वे
त्रिकोणीय टी20 सीरीज में श्रीलंका की कप्तानी करेंगे दासुन शनाका
मोंटी पनेसर की भविष्यवाणी, बताया कितने अंतर से एशेज सीरीज जीत सकता है इंग्लैंड
Shubman Gill अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में खेलना संदिग्ध