IND W vs PAK W: वर्ल्ड कप में भारत-पाक हाई-वोल्टेज मुकाबला आज, पाकिस्तान को फिर रौंदने को तैयार टीम इंडिया

खबर सार :-
IND W vs PAK W: आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में आज भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। हालांकि पिछले कुछ दिनों से कोलंबो में मौसम खराब है और भारी बारिश हो रही है। 4 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। अब, बारिश भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में भी खलल डाल सकती है।

IND W vs PAK W: वर्ल्ड कप में भारत-पाक हाई-वोल्टेज मुकाबला आज, पाकिस्तान को फिर रौंदने को तैयार टीम इंडिया
खबर विस्तार : -

IND W vs PAK W ICC Womens World Cup 2025: भारत बनाम पाकिस्तान के बीच एक बार फिर हाई-वोल्टेज मुकाबला 5 अक्टूबर यानी आज खेला जाएगा। भारत-पाकिस्तान लगातार चौथे रविवार को आमने-सामने हैं। पिछले तीन मैच एशिया कप 2025 में खेले गए थे। जहां भारत की पुरुष टीम ने पाकिस्तान को तीनों बार हराया है। अब विश्व कप 2025 में बारी भारतीय महिला टीम की है, जो पाकिस्तान को धूल चटाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

IND W vs PAK W: आत्मविश्वास से भारी भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम ने पहले मैच में श्रीलंका को हराकर शानदार शुरुआत की थी। अब, उनकी नजर इस हाई-वोल्टेज मैच को जीतकर पाकिस्तान पर अपना दबदबा बनाए रखने पर होगी। भारत को बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर और प्रतीका रावल से काफी उम्मीदें हैं। स्नेह राणा और क्रांति गौर गेंदबाजी में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को परेशान कर सकती हैं। दूसरी ओर, पाकिस्तान बल्लेबाजी में सिदरा अमीन और मुनीबा अली पर निर्भर रहेगा। गेंदबाजी में नशरा संधू और फातिमा सना पाकिस्तान की सबसे बड़ी उम्मीद होंगी।

IND W vs PAK W Live Streaming: कब और कहा खेला देख सकेंगे मैच

बता दें कि ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports TV) देख सकेंगे। साथ ही जियो हॉटस्टार ऐप (Jio Hotstar App) और बेवसाइट पर भी उपलब्ध रहेगा।

IND W vs PAK W: भारत ने लगाता पाकिस्तान को 11 बार हराया

आंकड़ों की बात करें तो भारतीय महिला टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। 2005 से अब तक दोनों देशों की महिला टीमों के बीच कुल 11 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें से सभी में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। अब स्कोर 12-0 भी हो सकता है हालांकि कि इंद्रदेव भारतीय टीम का साथ दें तो। शनिवार को कोलंबो में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मैच बिना टॉस के रद्द कर दिया गया। इस हाई-वोल्टेज मैच के दौरान प्रशंसकों को बारिश की चिंता सता रही है।

IND W vs PAK W Pitch Report: कैसी रहेगी पिच और मौसम

दरअसल गुरुवार के मैच में पाकिस्तान और बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने हवा और पिच की गति का भरपूर आनंद लिया। अब बारिश के कारण मैदान में नमी आना तय है। रविवार को कोलंबो में अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 28°C रहने की उम्मीद है। मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है। सुबह भारी बारिश की संभावना है, जबकि दोपहर में बारिश की 50 प्रतिशत संभावना है।

IND W vs PAK W Probable Playing XI: संभावित प्लेइंग 11

भारतीय महिला टीम: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, श्री चरणी।

पाकिस्तान महिला टीम: फातिमा सना (कप्तान), सिदरा अमीन, रमीन शमीम, मुनीबा अली, उमैमा सोहेल, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), नतालिया परवेज, डायना बेग, शवाल जुल्फिकार, अयमान फातिमा, सैयदा अरूब शाह, सदफ शमास, नाशरा संधू, सादिया इकबाल।

अन्य प्रमुख खबरें