IND W vs ENG W : Jemimah और Amanjot Kaur की तूफानी पारी से भारत ने इंग्लैंड को हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

खबर सार :-
England vs India T20 : भारत ने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम को दूसरे टी20 मुकाबले में 24 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस जीत में Jemimah और Amanjot Kaur की अर्धशतकीय पारियों का अहम योगदान रहा। इंग्लैंड की ब्यूमोंट की फिफ्टी भी टीम को हार से नहीं बचा सकी। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 181 रन बनाए और फिर इंग्लैंड को 157 रन पर रोक दिया।

IND W vs ENG W : Jemimah और Amanjot Kaur की तूफानी पारी से भारत ने इंग्लैंड को हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त
खबर विस्तार : -

England vs India T20 : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक बार फिर मैदान में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में 24 रन से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त बना ली है। दर्शकों को मुकाबला बेहद रोमाचंक और जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। जेमिमा रोड्रिग्स और अमनजोत कौर (amanjot-kaur) की बल्लेबाज़ी से इंग्लिश गेंदबाज़ों के होश उड़ गए।
शुरूआती झटकों के बाद जेमिमा और अमनजोत ने ऐसा गियर बदला कि इंग्लिश गेंदबाजों की लाइन-लेंथ बिगाड़ दी। इन दोनों की अर्धशतकीय पारियों ने भारत की पारी को मजबूत स्थिति में ला दिया। दोनों की बल्लेबाजी ने टीम का स्कोर 181 रन तक पहुंचा दिया। 

England vs India T20 : Amanjot Kaur का बल्ला भी बोला, गेंद भी चमकी

जब कप्तान हरमनप्रीत के टॉस हारने से भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरा तो शुरुआत कुछ खास नहीं रही। स्मृति मंधाना सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गईं, और शेफाली वर्मा भी महज़ 3 रन पर ही पवेलियन लौट गईं। कप्तान खुद भी बस एक रन ही बना सकीं लेकिन तीसरे नंबर पर उतरीं जेमिमा रोड्रिग्स ने मोर्चा संभाल लिया।

जेमिमा ने 41 गेंदों में 63 रन की तेज पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। दूसरी ओर अमनजोत कौर तो जैसे ठानकर ही पवेलियन से पिच तक पहुंची थीं कि आज कुछ अलग करना है। उन्होंने 40 गेंदों में नाबाद 63 रन बनाए और अपनी इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी बनीं।
यह कहना गलत नहीं होगा कि अमनजोत ने बल्ले से कमाल तो किया ही साथ ही गेंद से भी कमाल कर दिखाया। उन्होंने बाद में एक विकेट भी झटका और अपनी ऑलराउंड काबिलियत का लोहा मनवाया।

England vs India T20 : इंग्लैंड की पारी में ब्यूमोंट चमकीं, पर जीत हाथ न आई

भारत ने इंग्लैंड को 182 रनों का लक्ष्य दिया था। इंग्लैण्ड की ओर से शुरुआत में उम्मीद की किरण तब दिखी जब टैमी ब्यूमोंट ने दमदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 35 गेंदों पर 54 रन बनाए और दर्शकों में कुछ उम्मीदें जगाईं। एमी जोन्स और सोफी एक्लेस्टोन ने भी हाथ खोले, लेकिन भारत की फील्डिंग और गेंदबाज़ी के आगे वे संभल नहीं सकीं।

कप्तान सिल्वर ब्रंट बड़ी उम्मीदों के साथ आई थीं, लेकिन 13 रन बनाकर अपना विकेट गवां बैठीं। एक्लेस्टोन ने जरूर संघर्ष किया और 35 रनों का योगदान दिया। मैच भारत की पकड़ में चला गया। भारत के लिए श्री चरणी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए, जबकि दीप्ति शर्मा और अमनजोत ने एक-एक विकेट लेकर इंग्लैंड की राह और मुश्किल कर दी।

England vs India T20 : हरमनप्रीत की वापसी, टीम में नई जान

पहले मैच से बाहर रहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर की इस मैच में जबरदस्त वापसी की और भले ही बल्ले से योगदान ना दे पाईं, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम की एनर्जी अलग ही दिखी। खिलाड़ियों में एक अलग जोश था और मैदान पर रणनीति भी सधी हुई नज़र आई।

अब जब सीरीज में 2-0 की बढ़त मिल चुकी है, तो अगले मैचों में इंग्लैंड पर मनोवैज्ञानिक दबाव तो रहेगा ही। भारत की युवा ब्रिगेड ने बता दिया है कि अब मुकाबला बराबरी का नहीं, बल्कि एकतरफा होने जा रहा है, अगर इंग्लैंड ने जल्द वापसी ना की तो।

अन्य प्रमुख खबरें