IND vs WI Test Live Score:  भारत की पहली पारी 448 रनों पर घोषित, वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत

खबर सार :-
IND vs WI Test Live Score: अहमदाबाद टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में ज़्यादा रन नहीं बनाने दिए। इसके बाद भारतीय बल्लेबाज़ों ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया।

IND vs WI Test Live Score:  भारत की पहली पारी 448 रनों पर घोषित, वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत
खबर विस्तार : -

IND vs WI 1st Test Live Score:   भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।तीसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी 448/5 के स्कोर पर घोषित कर दी है। टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर 286 रन की बढ़त हासिल की है। तीसरे दिन की शुरुआत वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी के साथ हुई। हालांकि वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के 35 रनों के अंदर 4 विकेट गंवा दिये हैं। खबर लिखे जानें तक वेस्टइंडीज ने 4 विकेट पर 45 रन बना लिए है।

IND vs WI :  162 रनों पर सिमटी वेस्टइंडीज की टीम

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में सिर्फ 162 रन पर सिमट गई। इस टीम के लिए जस्टिन ग्रीव्स ने सर्वाधिक 32 रन बनाए, जबकि शाई होप ने 26 रन की पारी खेली। भारतीय खेमे से मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट हासिल किए, जबकि जसप्रीत बुमराह को 3 विकेट हाथ लगे। इनके अलावा, कुलदीप यादव ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट अपने नाम किया।

भारत के लिए तीन खिलाड़ियों ने जड़े शतक

इसके जवाब में भारतीय टीम ने 448/5 के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित की। भारत  के लिए  सलामी बल्लेबाज केएल राहुल, युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार शतक जड़े । इसके अलावा कप्तान शुभमन गिल ने भी 50 रन बनाए। केएल राहुल ने कप्तान शुभमन गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 98 रन जुटाए। राहुल ने 197 गेंदों में 12 चौकों के साथ 100 रन बनाए।

West Indies vs India 1st Test Live Score: भारत ने 448 रनों पर घोषित की पारी

जबकि ध्रुव जुरेल ने रवींद्र जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 206 रन जोड़ते हुए टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। जुरेल 210 गेंदों में 15 चौकों और 3 छक्कों के साथ 125 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे दिन की समाप्ति तक जडेजा 176 गेंदों में 5 छक्कों और 6 चौकों के साथ 104 रन बना चुके थे, जबकि वाशिंगटन सुंदर ने टीम के खाते में 9 रन जोड़े। मुकाबले के तीसरे दिन भारत ने 448 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी। वेस्टइंडीज के खेमे से कप्तान रोस्टन चेज ने 2 विकेट हासिल किए, जबकि जायडेन सील्स, जोमेल वारिकन और खारी पियरे ने 1-1 विकेट निकाले।
 

अन्य प्रमुख खबरें